मारुति XL6 पर आया शानदार डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!
मारुति XL6 पर आया शानदार डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!
मारुती ने इस महीनें प्रीमियम MPV XL6 पर शानदार ऑफर पेश किया है जिसमे पूरे 45,000 रुपए तक की बचत कर सकते है
मारुति नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली XL6 पर कंपनी इस महीने 25,000 रुपए तक का सीधा लाभ दे रही है
इसके अलावा 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बेनिफिट भी शामिल है
बात करें इसकी कीमत तो इसकी शुरुआत 11,71,000 रुपए से होती है और 14,71,000 रुपए तक जाती है
इसके फीचर्स की बात करे तो इसको मारुति XL6 को अर्टिगा का प्रीमियम वर्जन कहा जा सकता है
इसमें कैप्टन सीट्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर और शानदार एक्सटीरियर मिलता है और इसका बॉडी लुक SUV जैसा है, जिससे यह रॉयल और रोड प्रेसेंस दोनों देती है
XL6 में कंपनी ने लेटेस्ट 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है
इसमें सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 4 एयरबैग के साथ, प्रीमियम वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं
इसके साथ ही इसमें ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं
इसके ऑफर और डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
मारुति XL6 पर आया शानदार डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!
मारुति XL6 पर आया शानदार डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सबसे बढ़िया मौका!











