लॉन्च हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर ऑयकन डार्क 2025, देखें दमदार लुक और फीचर्स
लॉन्च हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर ऑयकन डार्क 2025, देखें दमदार लुक और फीचर्स
डुकाटी स्क्रैम्बलर ऑयकन डार्क 2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है
भारत में इसे 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो इसे डुकाटी की सबसे किफायती बाइक बनाता है
खास बात यह है कि यह बाइक स्क्रैम्बलर ऑयकन से 94,000 रुपये सस्ती है
यह ऑल-ब्लैक थीम के साथ यह बाइक बेहद क्लासी और अग्रेसिव अपीयरेंस देती है
वही इसमें ब्लैक्ड-आउट बॉडीवर्क, इंजन और साइकिल पार्ट्स इसे एक प्रीमियम टच देते हैं और इसमें स्मोक्ड हेडलैंप लेंस दिया गया है
इस बाइक में 803cc का एयर-ऑयल कूल्ड L-Twin इंजन दिया गया है, जो 73 bhp की पावर और 65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें अप/डाउन क्विकशिफ्टर भी दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग बेहद स्मूद हो जाती है
USD फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस यह बाइक हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है
इसके फीचर्स के लिए इसमें 4.3-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, दो राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स से लैस है
लॉन्च हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर ऑयकन डार्क 2025, देखें दमदार लुक और फीचर्स
लॉन्च हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर ऑयकन डार्क 2025, देखें दमदार लुक और फीचर्स










