Ducati Bike: भारत में लॉन्च हुई सुपरबाइक Panigale V4 R, जानें कीमत और फीचर्स

डुकाटी इंडिया की सुपरबाइक Panigale V4 R
Ducati Bike: डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा ट्रैक-फोकस्ड और रेसिंग से प्रेरित सुपरबाइक Panigale V4 R को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल वर्ल्ड सुपरबाइक चैम्पियनशिप (WSBK) को ध्यान में रखकर विकसित की गई डुकाटी की फ्लैगशिप पेशकश है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84.99 लाख रुपये रखी गई है और यह केवल क्लासिक Ducati रेड कलर में ही उपलब्ध होगी।
बेहद सीमित उपलब्धता, पहली यूनिट डिलीवर
2025 मॉडल Panigale V4 R के लिए भारत को फिलहाल केवल एक यूनिट का आवंटन मिला है, जिसकी डिलीवरी 1 जनवरी 2026 को डुकाटी चेन्नई के जरिए की जा चुकी है। इसके साथ ही देशभर की Ducati डीलरशिप्स पर बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं। हालांकि, इसकी उपलब्धता बेहद सीमित रहने वाली है, जिससे यह सुपरबाइक चुनिंदा ग्राहकों तक ही सीमित रहेगी।
रेस-ब्रेड इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
Panigale V4 R में 998cc का Desmosedici Stradale R इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड फॉर्म में 15,750 rpm पर 218 हॉर्सपावर पैदा करता है। यह इंजन सीधे Ducati के फैक्ट्री रेसिंग प्रोग्राम से ली गई तकनीक पर आधारित है और हाई-रेविंग नेचर के साथ प्योर ट्रैक परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। ऑप्शनल रेसिंग एग्जॉस्ट लगाने पर इसकी पावर 235 हॉर्सपावर तक पहुंच जाती है, जिससे यह दुनिया की सबसे ताकतवर रोड-लीगल सुपरबाइक्स में शामिल हो जाती है।
MotoGP से प्रेरित एडवांस एयरोडायनामिक्स
- नई Panigale V4 R की सबसे बड़ी खासियत इसका एडवांस एयरो पैकेज है। डुकाटी ने इसमें पहली बार रोड-लीगल बाइक में MotoGP से प्रेरित कॉर्नर साइडपॉड्स दिए हैं, जो तेज झुकाव के दौरान अतिरिक्त ग्रिप प्रदान करते हैं।
- इसके अलावा बड़े विंगलेट्स हाई-स्पीड पर डाउनफोर्स और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाते हैं। हल्के कंपोनेंट्स, रेस-फोकस्ड चेसिस और टॉप-स्पेक Öhlins सस्पेंशन के साथ यह बाइक ट्रैक पर बेहद सटीक और शार्प फीडबैक देने के लिए तैयार की गई है।
एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रैक-फर्स्ट फीचर्स
Panigale V4 R का इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज इसकी रेसिंग विरासत को और मजबूत करता है। इसमें रेस-स्टाइल गियरबॉक्स लेआउट दिया गया है, जिसमें न्यूट्रल पहले गियर के नीचे होता है। इसके साथ एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल और रेस-ओरिएंटेड ब्रेक मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। बाइक में नया 6.9-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो खास ट्रैक मोड्स और ग्रिप इंडिकेटर्स के साथ आता है, ताकि राइडर बाइक के व्यवहार को बेहतर तरीके से समझ सके।
हर राइडर के लिए नहीं है यह सुपरबाइक
बेहद सीमित संख्या और ट्रैक-फर्स्ट कैरेक्टर के कारण Panigale V4 R आम राइडर्स के लिए नहीं है। यह खास तौर पर उन कलेक्टर्स और अनुभवी राइडर्स के लिए तैयार की गई है, जो फैक्ट्री रेस बाइक के सबसे करीब का अनुभव चाहते हैं—वह भी इतनी रोड-लीगल सुविधा के साथ कि इसे गैराज से बाहर निकालकर चलाया जा सके।
(मंजू कुमारी)
