BYD भारत में ला रही नई हाइब्रिड कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी मिलेगी 970Km की दमदार रेंज!
BYD भारत में ला रही नई हाइब्रिड कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी मिलेगी 970Km की दमदार रेंज!
BYD भारत में ला रही नई हाइब्रिड कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी मिलेगी 970Km की दमदार रेंज!
BYD अपनी नई हाइब्रिड कार सीलियन 6 को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है
सबसे खास बात यह है कि यह पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चल सकती है और इसका फुल टैंक पर दावा किया गया रेंज 970Km तक है
BYD सीलियन 6 एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी और इसमें 18.3 kWh बैटरी पैक और इंटरनल कंबशन इंजन के साथ आएगी
ये कार सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है
वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच की रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस है
वही साथ में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है
BYD सीलियन 6 ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आती है, जिससे इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतरीन बनाया गया है
BYD सीलियन 6 एक हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड SUV होगी, जो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों मोड में बेहतर ड्राइविंग अनुभव देगी
बात करें इसकी कीमत तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है
BYD भारत में ला रही नई हाइब्रिड कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी मिलेगी 970Km की दमदार रेंज!
BYD भारत में ला रही नई हाइब्रिड कार, पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी मिलेगी 970Km की दमदार रेंज!











