जल्द ही नए अंदाज में आ रही है BYD Atto 3, रेंज भी 400 Km से ज्यादा
जल्द ही नए अंदाज में आ रही है BYD Atto 3, रेंज भी 400 Km से ज्यादा
BYD Atto 3 का फेसलिफ्टेड मॉडल आखिरकार सामने आ गया है इसको बेहतरीन रेंज और अत्याधुनिक सेफ्टी सिस्टम के साथ पेश की गई है
इस नए मॉडल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ट्रेंडी एक्सटीरियर डिजाइन और शानदार बैटरी परफॉर्मेंस को शामिल किया गया है
खास बात यह है कि यह ईवी एक बार चार्ज होने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है
BYD Atto 3 का फेसलिफ्टेड वर्जन में कार के फ्रंट में एक बड़ा ट्रेपोजॉइडल एयर डैम दिया गया है
वही साथ में नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं, जिससे इसका रोड प्रेजेंस और बेहतर हो गया है
इस नई फेसलिफ्टेड वर्जन में "गॉड्स आई सी" ADAS सिस्टम दिया गया है, जो इसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है
इस टेक्नोलॉजी के जरिए कार 360-डिग्री विज़न प्रदान करती है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतरीन और सुरक्षित बनता है
यह कार 60.5kWh की बैटरी के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में 420 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है
यह इलेक्ट्रिक कार शानदार एक्सीलरेशन के साथ आती है और सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है
BYD ने अभी तक इस फेसलिफ्टेड वर्जन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है
जल्द ही नए अंदाज में आ रही है BYD Atto 3, रेंज भी 400 Km से ज्यादा
जल्द ही नए अंदाज में आ रही है BYD Atto 3, रेंज भी 400 Km से ज्यादा











