19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई ऑडी Q7, रफ्तार भी कमाल की
19 स्पीकर्स, 8 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई ऑडी Q7, रफ्तार भी कमाल की
नई ऑडी Q7 ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है ये कार एडवांस फीचर्स और शानदार सेफ्टी के लिए जानी जाती है
ऑडी Q7 की कीमत 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे प्रीमियम कार सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है
ऑडी Q7 का एक्सटीरियर डिजाइन इसे सड़क पर अलग पहचान देता है इसमें नई 2-डायमेंशनल रिंग्स और सिंगल-फ्रेम ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है
कंपनी ने नई ऑडी Q7 में 5 ट्विन-स्पोक डिजाइन वाले R20 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें एडवांस टेक से लैस किया है बैंग एंड ओलुफसेन प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम (19 स्पीकर्स, 730 वॉट्स) मिलता है
वही इसमें कंपनी एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन के साथ 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल करने का सिस्टम है वही इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है
कंपनी ने इस कार को 5 कलर विकल्प के साथ पेश किया है जो साखिर गोल्ड, वाइटोमो ब्लू, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर वाइट है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 3.0 लीटर V6 TFSI का इंजन से लैस किया है 500nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
ये कार सिर्फ 5.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक जाती है










