जल्द लॉन्च हो सकती है Aprilia Tuono 457, जानें इसके इंजन और फीचर्स!
जल्द लॉन्च हो सकती है Aprilia Tuono 457, जानें इसके इंजन और फीचर्स!
कंपनी Aprilia भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Tuono 457 लॉन्च करने जा रही है
Aprilia Tuono 457 में मिलेगा 457 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन, जो बाइक को एक बेहतरीन पावर देने में सक्षम है
इस इंजन से बाइक 35 किलोवाट की पावर उत्पन्न करेगी, जो लगभग 47 हॉर्स पावर के बराबर होगी
बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो इस बाइक में एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जो इसे एक शानदार और आधुनिक लुक देती हैं
इस बाइक में यूएसडी फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान बेहतरीन स्टेबिलिटी और आराम प्रदान करते हैं
इस बाइक में 5 इंच की डिजिटल स्पीडोमीटर स्क्रीन दी जाएगी, जिससे आपको सभी जरूरी जानकारी एक जगह पर मिल सकेगी
कंपनी ने इस बाइक में राइड बाय वायर सिस्टम और तीन राइडिंग मोड्स (सिटी, स्पोर्ट, और टूरिंग) दिए गए हैं
Aprilia Tuono 457 का लॉन्च भारतीय बाजार में फरवरी 2025 में होने की संभावना है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है
जल्द लॉन्च हो सकती है Aprilia Tuono 457, जानें इसके इंजन और फीचर्स!
जल्द लॉन्च हो सकती है Aprilia Tuono 457, जानें इसके इंजन और फीचर्स!










