इस इलेक्ट्रिक कार का कमाल, लॉन्च के 180 दिन में 20,000 यूनिट्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री

14 Apr 2025

भारत में MG मोटर इंडिया की नई पेशकश MG Windsor EV ने तहलका मचा दिया है

इस कार ने सिर्फ  6 महीनों में 20,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ, यह देश की सबसे तेज़ बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है

MG विंडसर EV में दी गई है एक 38 kWh की एडवांस लिथियम-आयन बैटरी, जो सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है

कंपनी ने इसमें DC फास्ट चार्जिंग दिया है जो सिर्फ 55 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है साथ ही इसमें पोर्टेबल चार्जर और वॉल बॉक्स चार्जर की सुविधा भी है

MG Windsor EV के बैटरी पैक पर मिलती है 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है

खास बात ये है कि यह वारंटी सेकंड ओनर को भी मिलती है यानी अगर आप यह कार रीसेल में भी खरीदते हैं, तो भी आपको कंपनी की पूरी बैकअप गारंटी मिलेगी

बात करें इसकी कीमत की तो Excite वेरिएंट की कीमत 13,99,800 रुपए है वही Exclusive की 14,99,800 रुपए है और Essence की 15,99,800 रुपए है

MG विंडसर EV में लगी है फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर, जो 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देती है