IS का प्रवक्ता बनने की इच्छा जताने वाला पत्रकार रिहा

IS का प्रवक्ता बनने की इच्छा जताने वाला पत्रकार रिहा
X
उसका एकाउंट हैक हो गया था।
विज्ञापन

नई दिल्‍ली. आईएस का प्रवक्ता बनने की इच्छा रखने वाले पत्रकार को पुलिस ने हिरासत से रिहा कर लिया है। खुद को मुंबई का पत्रकार बताने वाले जुबैर खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि कुछ दिन पहले जुबैर के फेसबुक एकाउंट से पोस्ट आया कि वह आईएस का प्रवक्ता बनना चाहता है, जिसके लिए वो भारत की नागरिकता छोड़ने के लिए भी तैयार है।
बाद में सफाई आई कि उसका एकाउंट हैक हो गया था। अब परिजनों का कहना है कि वो दिल्ली भी अपने काम से गया था।
नवी मुंबई के खारघर में रहने वाले जुबैर के छोटे भाई फखर्रूद्दीन ने कहा'मैं दिल्ली पुलिस के साथ साथ मुंबई पुलिस का शुक्रगुजार हूं, जिनकी वजह से मेरा भाई रिहा हो गया। उनसे बस पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई, जब सबको लगा कि वो बेगुनाह हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया।
फखर्रूद्दीन ने कहा कि उसका बड़ा भाई दिल्ली में है। जिनके साथ जुबैर लौट आएंगे। जुबैर ने कोई गलती नहीं की, उनका एकाउंट हैक हो गया था। वो दिल्ली अपने काम से गये थे।
दरअसल ज़ुबैर के फेसबुक से पोस्ट हुआ था कि '1993 बम धमाकों का दोषी याकूब मेमन शहीद है, मैं खलीफा के राज में आईएसआईएस का प्रवक्ता बनना चाहता हूं..."नवी मुंबई से दिल्ली में इराकी एबेंसी तक के सफर से पहले जुबैर अहमद खान के इस पोस्ट से पुलिस फौरन हरकत में आई, इराकी दूतावास पहुंचते ही उसे हिरासत में लिया गया।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags


विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन