जनवरी 2026 में लॉन्च होंगी ये 7 जबरदस्त कारें, देखें लिस्ट

जनवरी 2026 में SUV, इलेक्ट्रिक कार और फैमिली MPV सेगमेंट में एक से बढ़कर एक नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं
2 जनवरी 2026 को सेकेंड जेन किआ सेल्टोस की एंट्री तय है
नया K3 प्लेटफॉर्म, ज्यादा चौड़ी ग्रिल, स्क्वायर LED हेडलैंप और पूरी तरह डिजिटल केबिन इसे पहले से ज्यादा फ्यूचर-रेडी बनाते हैं
इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनाते है
5 जनवरी को लॉन्च होने वाली XUV 7XO, XUV700 का अपडेटेड वर्जन होगी
नए डिजाइन एलिमेंट्स और ज्यादा सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ महिंद्रा अपनी पहचान को और मजबूत करने वाली है
26 जनवरी 2026 को नई रेनो डस्टर भारत में वापसी करेगी। Y-शेप LED लाइटिंग, मस्क्युलर डिजाइन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे असली SUV फील देता है
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स और ADAS जैसे फीचर्स के साथ यह SUV अब पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न हो चुकी है
जनवरी 2026 में मारुति सुजुकी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV e-Vitara लॉन्च करेगी
49kWh और 61kWh बैटरी पैक, डुअल डिजिटल स्क्रीन और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स इसे EV सेगमेंट में गेम-चेंजर बना सकते हैं
निसान ग्रैविटी सब-4 मीटर MPV सेगमेंट में एंट्री करेगी।, 2+3+2 सीटिंग, फैमिली-फ्रेंडली डिजाइन और बजट-फ्रेंडली अप्रोच इसकी पहचान होगी
जनवरी 2026 में टाटा पंच फेसलिफ्ट भी सामने आ सकती है, नया एक्सटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और बेहतर EV रेंज इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाएगी।
More Stories