जनवरी 2026 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने SUV, इलेक्ट्रिक कार और फैमिली MPV सेगमेंट में 7 नई दमदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं। लिस्ट में सेकेंड जनरेशन Kia Seltos, अपडेटेड Mahindra XUV 7XO, नई Renault Duster, Maruti e-Vitara इलेक्ट्रिक SUV, Nissan की सब-4 मीटर MPV और Tata Punch Facelift जैसे बड़े नाम शामिल हैं। नए K3 प्लेटफॉर्म, Level-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल केबिन, लंबी EV रेंज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ ये अपकमिंग कारें 2026 की शुरुआत को ऑटो लवर्स के लिए और भी रोमांचक बनाने वाली हैं।