जेल प्लेइंग 11: क्रिकेट की चमक के पीछे छिपा अंधेरा!

मैदान के सितारे, लेकिन निजी जिंदगी में विवादों से घिरे! ये हैं वो क्रिकेटर्स जिन्होंने सलाखों के पीछे वक्त बिताया।
Chris Lewis- ड्रग्स तस्करी में फंसे इंग्लिश ऑलराउंडर
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर को कोकीन स्मगलिंग के आरोप में 13 साल की सज़ा हुई थी।
Salman Butt – स्पॉट फिक्सिंग का कप्तान
2010 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग का मास्टरमाइंड बन UK जेल पहुंचा।
Mohammad Asif और Amir – विवादों ने करियर तबाह किया
लॉर्ड्स टेस्ट फिक्सिंग के चलते जेल गए और पाकिस्तान क्रिकेट की साख पर लगा दाग।
Herschelle Gibbs – फिक्सिंग की जांच में फंसे
2000 में फिक्सिंग केस में नाम आया, हिरासत में भी लिया गया था।
Lou Vincent – फिक्सिंग कबूल, करियर खत्म
खुलकर मैच फिक्सिंग मानी, आजीवन बैन भुगता।
Marlon Samuels – बार-बार विवादों में घिरे
ICC ने दो बार भ्रष्टाचार के चलते बैन किया, एक समय वेस्टइंडीज के स्टार रहे।
Navjot Singh Sidhu – रोड रेज केस में जेल
2022 में रोड रेज केस में जेल गए, बाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली।
S. Sreesanth – IPL फिक्सिंग में नाम आया
2013 में स्पॉट फिक्सिंग से विवादों में घिरे, बरी हुए लेकिन करियर को बड़ा झटका।
Jacob Martin – मानव तस्करी में गिरफ्तारी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी 2019 में मानव तस्करी के केस में जेल गए।
Terry Jenner – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो जेल से लौटा
क्रिकेट में वापसी से पहले हथियारबंद डकैती के केस में जेल गए थे।
12वें खिलाड़ी – Hansie Cronje, जिनका अंत ही विवाद था
मैच फिक्सिंग मास्टरमाइंड, जेल तो नहीं गए, लेकिन जीवनभर बैन झेला।
क्रिकेटर या अपराधी – एक thin line?
इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को शर्मिंदा किया। खेल सिर्फ हुनर नहीं, ज़िम्मेदारी भी है।