राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी NCRTC ने इसका ट्रायल रन अगस्त में तय किया है।
ट्रेन फेज-1 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी एरिया में चलाई जाएगी, महज 62 मिनट में दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए ये मेरठ पहुंचेगी।
रैपिड ट्रैन का निर्माण गुजरात के सांवली में लिए गया है।
रैपिड ट्रैन 180 की रफ़्तार से चलेगी।
सफर करने के लिए QR कोड वाला टिकट लेना होगा।
Author : Akash dubey
More Stories