महिंद्रा XUV 3XO पर जुलाई में 50,000 की बंपर छूट – जानिए कीमत और फीचर्स

महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक XUV 3XO की कीमत में अब सीधा 50,000 रुपये तक की कटौती की जा रही है
इसका सीधा सा मतलब है कि अब इस स्टाइलिश SUV को आप कम बजट में घर ला सकते हैं
XUV 3XO पर मिलने वाले इस खास ऑफर का लाभ आप 31 जुलाई 2025 तक ले सकते है
महिंद्रा XUV 3XO  में छूट के बाद संभावित कीमत MX1 111hp पेट्रोल MT मैनुअल 7.49 लाख  रूपये (संभावित)  और  MX2 117hp डीजल MT मैनुअल 7.99 लाख रूपये (संभावित) है
जून 2025 में Mahindra XUV 3XO की 7,089 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जिससे यह कंपनी की चौथी सबसे अधिक बिकने वाली SUV बनकर उभरी है
स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो के बाद इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है
Mahindra XUV 3XO को कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें हर एक मॉडल अपने खास फीचर्स और अलग पहचान के साथ आता है
इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ,LED DRL और LED टेल लैंप , 16-इंच स्टील व्हील जैसे मुख्य फीचर्स मिलते है
Mahindra XUV 3XO MX3 Pro वेरिएंट में आपको Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट टर्न इंडिकेटर में स्टाइलिश LED लाइट बार और वायरलेस चार्जिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं देखने को मिलती हैं
More Stories