खाने को तीखा और स्वादिष्ट बनाने के लिए काली मिर्च और सफेद मिर्च का इस्तेमाल किया जाचा है। वहीं हम में से कुछ लोग ऐसे भी है, जिनको सपेद मिर्च के फायदे के बारे में पता ही नहीं होगा। अगर आप भी उन्हीं में से है, तो आप भी जानना चाहेंगे कि काली मिर्च और सफेद मिर्च में क्या अंतर है। आइये जानते हैं इसका सेवन करने से क्या फायदा होता है।