Share : इन शेयरों ने पांच दिन में दिया 66.4 फीसदी तक रिटर्न देखें
ध्यानी टाइल एक स्मॉल कैप इस समय 18.09 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 66.43 फीसदी उछला।
तन्वी फूड्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 80.50 रु से 118.50 रु पर पहुंच गया। l
इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 47.20 फीसदी का रिटर्न मिला।
मनकसिया लिमिटेड भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 44.89 फीसदी रिटर्न दिया।
निवेशकों को इस शेयर से 44.89 फीसदी रिटर्न मिला।
More Stories