अपने एंड्रॉइड फोन से आईफोन पर स्विच कर रहे हैं, तो वो अपने अकाउंट की डीटेल्स, प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स तक को ट्रांसफर कर सकते हैं.

यूजर्स अपने कॉल हिस्ट्री या डिस्प्ले नैम को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं चैट ट्रांसफर.
अपने एंड्रॉइड फोन पर 'Move to iOS' ऐप खोलें और ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें.
आपके iPhone पर एक कोड प्रदर्शित होगा. संकेत मिलने पर, अपने Android फ़ोन पर कोड दर्ज करें.
ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें./ ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर WhatsApp सेलेक्ट करें.
अपने Android फ़ोन पर START टैप करें, डेटा तैयार होने के बाद आपको अपने Android फ़ोन से साइन आउट कर दिया जाएगा.
WhatsApp खोलें और अपने पुराने डिवाइस पर इस्तेमाल किए नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
संकेत मिलने पर START पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें.
Author : Akash dubey
More Stories