Kaziranga National Park: नेशनल हाईवे 715 से निकला हाथियों का झुंड, थमे पहिए; एक हाथी ने बीच सड़क ठोका सैलूट; Video

Kaziranga National Park
X
Kaziranga National Park
Kaziranga National Park: हाथियों का एक झुंड असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरा तो सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Kaziranga National Park: हाथियों का एक झुंड असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरा तो सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए। वहां पर मौजूद सैलानी देखते ही रह गए। इस मनोरम दृश्य को लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। तीन मिनट के इस वायरल वीडियो में 45 हाथियों का झुंड हाईवे पार करता हुआ नजर आ रहा है। हाथियों के झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल था।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
राष्ट्रीय राजमार्ग 715 को पार करता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी बीच सड़क पर सैलूट ठोका रहा है। इस शानदार नजारे को सैलानियों ने अपने मोबाइल पर कैद किया है।

पीएम मोदी कर चुके हैं हाथी की सवारी
बता दें, 9 मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम गए थे। हैं। जहां पीएम मोदी काजीरंगा नैशनल पार्क पहुंच कर हाथी की सवारी की। प्रधानमंत्री काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सेंट्रल कोहोरा रेंज के पास पुलिस अतिथि गृह में ठहरे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story