VIDEO: 'सर्दी तो लग रही, लेकिन...' कश्मीर की बर्फबारी पर 2 बच्चियों की लाइव रिपोर्टिंग, टीवी एंकर्स पर पड़ गईं भारी!

twin sisters snowfall video
X
कश्मीर में बर्फबारी के बाद बच्चियों का बनाया वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Kashmiri Girls Viral Video: कश्मीर में आखिरकार बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी के बाद दो बच्चियों का बनाया वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Kashmiri Girls Reporting Viral Video: कश्मीर में हुई बर्फबारी से वहां के स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। घाटी में पर्यटन बढ़ने की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। बड़ों के साथ ही बच्चों के चेहरे पर भी बर्फबारी देखकर रौनक लौट आई है। बर्फबारी के बाद दो जुड़वा बहनों का साथ बनाया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बहनें बर्फबारी का मज़ा लेती दिखाई दे रही हैं, वे जिस तरह से कैमरा के सामने अपनी बात रख रही हैं, उसे देखकर आपको टीवी एंकर्स भी फीकी लगेंगी।

दिल छू जाएगी एंकरिंग
कैमरा के सामने दोनों जुड़वा बहनें जिस तरीके से अपनी बात को रख रही हैं, उसे देखकर कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी इस वीडियो से काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया 'बर्फ पर स्लेज या बर्फ पर शायरी...मेरा वोट दूसरे को जाता है।'

कैमरा के सामने बच्चियां एक अनुभवी रिपोर्टर की तरह बर्फबारी से जुड़ी बात कह रही हैं। ग्रे कलर की फेरन पहने हुए बच्चियां सबसे पहले देखने वालों का धन्यवाद कर रही हैं, इसके बाद बता रही हैं कि वे लोग कश्मीर में बर्फबारी का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एंकरिंग के दौरान एक बच्ची कहती है 'सर्दी तो लग रही है, लेकिन एन्जॉय तो करना है।'

मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
कश्मीरी बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है। इस पर दिलचस्प कमेंट्स भी मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'वाकई बेहद खूबसूरत...हमें इन प्यारे बच्चों से सीखना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'बच्चियों के चेहरे के भाव भी काफी क्यूट हैं...ब्यूटीफूल सिस्टर्स', तीसरे यूजर ने लिखा 'क्यूटनेस अपने चरम पर है। दिल को सच्चे आनंद से भरने के लिए धन्यवाद।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story