VIDEO: 20 किलो बिस्किट से बना दिया भव्य Ayodhya Ram Mandir,कलाकार का कमाल देख भक्ति से होंगे सराबोर

ayodhya Ram mandir
X
कलाकार ने बिस्किट से अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण किया।
Ayodhya Ram Mandir Replica Viral Video : अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस बीच एक कलाकार ने 20 किलो बिस्किट से अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है।

Ayodhya Ram Mandir Replica Video: पूरी दुनिया के रामभक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद रामलला के जन्मस्थान अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस भव्य आयोजन में दुनियाभर से लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी बीच श्रद्धालुओं के मन में प्रभु राम को लेकर भक्ति का सैलाब उमड़ा हुआ है। देशभर में भव्य आयोजनों का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक कलाकार की अनूठी रामभक्ति सामने आई है। इस कलाकार ने बिस्किट से भव्य अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कर दिया है।

20 किलो बिस्किट से तैयार हुआ राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भले ही 22 जनवरी को होगी, लेकिन इसके पूर्व ही भक्तों के मन में राम विराजित हो चुके हैं। देशभर से भक्त 22 जनवरी को दिवाली के तौर पर मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कलाकार ने 20 किलो बिस्किट का इस्तेमाल कर अयोध्या राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति को तैयार कर डाला है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अकाउंट (durgapur_times) से शेयर किया गया है। बिस्किट से राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोग आश्चर्य जता रहे हैं, वहीं पोस्ट होने के बाद से लेकर अब तक इस वीडियो को 65 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कोई प्रतिकृति बनाने वाले कलाकार की तारीफ कर रहा है, तो कोई बिस्किट से बने मंदिर को देखकर काफी खुश नजर आया।

यूजर्स के मन में उमड़ा भक्ति का सैलाब
भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार सभी को है। इस बीच बिस्किट से बने राम मंदिर को लेकर लोगों के मन में भक्ति का सैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर ज्यादातर लोग इस पर 'जय श्री राम' लिखकर कमेंट करते नजर आए। कुछ लोगों ने इस वीडियो को दिल छू लेने वाला बताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story