महंगी पड़ी सनक: रील के चक्कर में हाईवे पर खतरनाक स्टंट, पुलिस कार्रवाई के बाद इन्फ्लुएंसर ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खतरनाक बाइक स्टंट रील वायरल होने के बाद पुलिस ने चालान काटा।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आरती साहू की हाईवे पर खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए बनाई गई रील वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। यह घटना इस बात की चेतावनी है कि लाइक्स और व्यूज के लिए की गई लापरवाही न सिर्फ खुद की बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है।
वायरल वीडियो में आरती साहू को छतरपुर हाईवे पर स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया, जहां वह चलते वाहन पर दोनों हाथ हैंडल से छोड़ देती हैं, कभी बाइक पर खड़ी होती हैं और कभी बिना सड़क की ओर देखे अपने गॉगल्स ठीक करती नजर आती हैं। इस दौरान सड़क पर अन्य वाहन भी चलते दिखाई दे रहे हैं, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया। वीडियो में कुछ पलों के लिए बाइक का संतुलन बिगड़ता हुआ भी दिखता है, लेकिन इसके बावजूद वह रील रिकॉर्ड करने में व्यस्त रहती हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरती साहू के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन का चालान काटा। पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक सड़कों और खासकर हाईवे का इस्तेमाल स्टंट, रील शूट या किसी भी तरह के जोखिम भरे प्रदर्शन के लिए नहीं किया जा सकता। यह न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।
पुलिस कार्रवाई के बाद आरती साहू ने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वह चालान दिखाते हुए माफी मांगती नजर आती हैं। इस वीडियो में उन्होंने स्वीकार किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनका चालान कटा है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने लगभग 40 लाख फॉलोअर्स से अपील की कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की पुलिस कार्रवाई हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि आगे से यदि कोई व्यक्ति हाईवे या सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट, जन्मदिन मनाने या किसी भी तरह के गैरकानूनी कृत्य का वीडियो पोस्ट करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और युवाओं के लिए एक सबक है कि डिजिटल लोकप्रियता के लिए कानून और सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
रिपोर्ट: एपी सिंह
