19 Minute Viral Video: कपल के वायरल वीडियो का क्या है मामला? इसे शेयर करना क्यों है खतरनाक? जानें

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 19 मिनट 34 सेकंड का MMS तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से इंटरनेट पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वायरल वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं तो कुछ लोग लिंक मांग रहे हैं।
लेकिन एक्सपर्ट्स और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस वीडियो को शेयर करना न केवल अवैध है, बल्कि यह कई लोगों की निजता और गरिमा को चोट पहुंचा सकता है। वीडियो की संवेदनशीलता और इससे जुड़े जोखिमों को समझे बिना इसे देखना या आगे भेजना गंभीर परिणामों की वजह बन सकता है।
क्या है यह 19 मिनट का वायरल वीडियो?
इन दिनों इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 19 मिनट वायरल वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। ये वीडियो एक कपल का प्राइवेट वीडियो है जिसे लीक कर दिया गया। ऑनलाइन ‘सीज़न 2’ और ‘सीज़न 3’ नाम से एडिटेड क्लिप्स भी सामने आए हैं, जिससे शक बढ़ रहा है कि वीडियो के कुछ वीडियो एआई जनरेटेड या डिजिटल रूप से बदले गए हो सकते हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही एक इंस्टाग्राम यूजर का नाम जोड़ा गया जो मूल रूप से उसका था ही नहीं। इंस्टाग्राम क्रिएटर ज़न्नत भी ऐसी ही गलत पहचान का शिकार बन गईं।
उनके पोस्ट पर लगातार '19 minutes' जैसे कमेंट्स आने लगे, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा- “पहले मेरी शक्ल देख लो, फिर वीडियो में दिख रही लड़की को देखो… क्या कहीं से भी मैं उससे मिलती-जुलती हूं?” जन्नत ने कहा कि ये वीडियो उसका नहीं है और लोग बेवजह उसका नाम जोड़ रहे हैं।
वीडियो शेयर करना क्यों है खतरनाक?
सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर इस वीडियो को मांगना, भेजना, खरीदना या शेयर करना भारत में गंभीर अपराध है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि गलती से शेयर करने पर भी कार्रवाई हो सकती है।
भारतीय कानून के तहत ऐसी हरकत पर कठोर दंड तय हैं:
- आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील कंटेंट): 3 साल तक की जेल + ₹5 लाख जुर्माना
- आईटी एक्ट की धारा 67A (यौन स्पष्ट कंटेंट): 5 साल तक की जेल + ₹10 लाख जुर्माना
- IPC धारा 292, 293, 354C: अश्लील व वॉयूरिज़्म से जुड़े अपराधों पर अतिरिक्त कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार ₹500 से ₹5,000 तक में इस वीडियो की अवैध बिक्री हो रही है, जो पूरी तरह आपराधिक कृत्य है।
