19 minutes viral video: कौन है स्वीट जन्नत, जो रातों-रात बनी इंटरनेट सनसनी? इंस्टा पर वायरल वीडियो ने मचाया कोहराम

19 minutes viral video Instagram couple
X

19 minutes viral video Instagram couple  

सोशल मीडिया पर 19 मिनट का वायरल MMS वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इसे लेकर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस बीच रातों-रात इंटरनेट सनसनी बनी जन्नत ने अपना वीडियो जारी कर साफ किया कि है कि वह वायरल गर्ल नहीं हैं।

19 Minute viral video trend: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक कथित 19-मिनट 34 सेकेंड के MMS वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर रखा है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक या फिर टेलीग्राम- हर जगह यूज़र्स कपल के इस प्राइवेट लीक वीडियो का लिंक ढूंढते नजर आ रहे हैं और लगातार इसे लेकर चर्चाएँ तेज हो रही हैं। हालांकि, वीडियो भले ही विवादों के घेरे में हो, लेकिन इस हड़कम्प का सीधा फायदा कंटेंट क्रिएटर ‘स्वीट जन्नत’ को मिला है , जिसका चेहरा वायरल लड़की से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है।

वायरल चर्चा के बाद “स्वीट जन्नत” रातों-रात इंटरनेट की नई सनसनी बन गई हैं- उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं और हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि, आख़िर कौन है यह लड़की?


इस तेजी से मिली चर्चा और लोगों की गलतफ़हमियों को देखते हुए, जन्नत ने भी सोशल मीडिया पर कुछ रील्स और स्टोरीज शेयर कीं, जिनमें उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं हैं। वह बोलती है कि कांड कोई और कर रहा है और नाम उनका हो रहा है। इसपर उन्होंने अपनी पोस्ट्स के जरिए यह कोशिश की कि लगातार फैल रही अफवाहों पर विराम लगे और उनकी पहचान को लेकर हो रही भ्रम की स्थिति दूर की जा सके।

उधर, सोशल मीडिया पर हालात अभी भी गर्म हैं, लोग लगातार लिंक ढूंढ रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और हर प्लेटफॉर्म पर इसी वीडियो को लेकर चर्चा जारी है। वायरल ट्रेंड, भ्रम और सफाई देने की इस पूरी कहानी ने एक बार फिर दिखा दिया कि डिजिटल दौर में किसी भी व्यक्ति की पहचान मिनटों में बदल सकती है- कभी सही वजह से, कभी सिर्फ़ एक गलतफ़हमी के कारण।

लड़की ने वीडियो किया शेयर, बोली- 'बदनाम मत करो'

इन्फ्लुएंसर ‘sweet_zannat_12374’ ने अपनी सफाई देते हुए कई वीडियो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए है। वायरल वीडियो के बाद यूजर्स उनकी प्रोफाइल पर लगातार मैसेज और कमेंट्स भेज रहे है, जिससे उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ यूज़र्स ने गलती से ज़न्नत को ही वीडियो में दिख रही महिला समझ लिया, जिसके चलते लोग उनके फोटो को उस वीडियो के साथ लगाकर वायरल कर रहे हैं। इस पर ज़न्नत ने खुद एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में वह नहीं हैं, और लोगों से आग्रह किया कि अफवाहों को आगे न फैलाया जाए। उन्होंने कहा कि 'आप चंद व्यूज के चक्कर में ऐसे किसी लड़की को बदनाम मत करो।' उन्हें इस विवाद में फालतू में घसीटा जा रहा है उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story