Viral Video : Anand Mahindra ने ट्री टनल का वीडियो किया शेयर, नितिन गडकरी से पूछा ये सवाल

Viral Video : Anand Mahindra ने ट्री टनल का वीडियो किया शेयर, नितिन गडकरी से पूछा ये सवाल
X
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें पेड़ो से बनी हुई एक ट्रनेल दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने नितिन गडकरी से एक सवाल भी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो शेयर करते ही रहते हैं। उनके शेयर किए हुए वीडियो कभी इमोशनल होते हैं तो कभी मोटीवेट करने वाले। आनंद महिंद्रा के फैन और फोल्लोवेर्स भी उनके वीडियो का इंतजार करते हैं। इस बार भी उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर शेयर किया है। जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को उन्होंने रीट्वीट किया है। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से एक सवाल भी किया है।

चलिए पहले हम तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस छोटी सी क्लिप में दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क का दृश्य दिखाया गया है। दूर से देखने पर यह सड़क एक सुरंग की तरह लग रही है। आनंद महिंद्रा ने इसे "ट्रनेल" का कैप्शन दिया है। साथ ही उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन मैं इस तरह के 'ट्रनेल' से गुजरना पसंद करूंगा। नितिन गडकरी जी क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों पर इनमें से कुछ ट्रनेल को उद्देश्यपूर्ण ढंग से लगाने की योजना बना सकते हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। आनंद महिंद्रा का यह विचार ट्विटर पर वायरल हो गया। साथ ही लोगों को यह बहुत पसंद भी आ रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के ट्वीट करके अपने विचार साझा कर रहे हैं। ज्यादतर लोगों ने इसका स्वागत करते हुए वीडियो के दृश्य को शानदार बताया है। एक यूजर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि सर ये सुंदर हैं... नासिक में मेरे गांव के पास ऐसा ही एक सड़क भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन