Video: रहमान डकैत को किससे लगता था डर? धुरंधर के किरदार के पीछे छुपी है कराची के 'सुल्तान' की सच्ची कहानी

Dhurandhar Movie Character Rehman Dakait Story Sanjay Dutt Dhurandhar Role
X

रहमान डकैत को किससे लगता था डर? धुरंधर का किरदार और कराची के जांबाज SSP चौधरी असलम की कहानी 

धुरंधर फिल्म में संजय दत्त का किरदार किस असली पुलिस अफसर से प्रेरित है? रहमान डकैत को किससे डर लगता था? जानिए कराची के जांबाज SSP चौधरी असलम की पूरी कहानी।

Sanjay Dutt Dhurandhar Role: धुरंधर मूवी इन दिनों सिर्फ अपने गानों या दमदार डायलॉग्स की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने किरदारों को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में है। खासतौर पर संजय दत्त का निभाया गया रहमान डकैत का किरदार दर्शकों के बीच सवाल खड़े कर रहा है। आखिर यह किरदार किससे डरता था? क्या यह सिर्फ फिल्मी कल्पना है या इसके पीछे कोई सच्ची और खौफनाक कहानी छुपी है?

संजय दत्त का किरदार, असली हीरो कराची से

फिल्म धुरंधर में संजय दत्त का किरदार असल जिंदगी के एक ऐसे पुलिस अफसर से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसे पाकिस्तान का सबसे निडर और जांबाज अधिकारी माना जाता था। इस अफसर का नाम था SSP चौधरी असलम। कराची में उन्हें ‘कराची का सुल्तान’ कहा जाता था। उनका नाम सुनते ही बड़े-बड़े अपराधियों की रूह कांप उठती थी।

रहमान डकैत और चौधरी असलम की टक्कर

फिल्म में दिखाया गया रहमान डकैत कोई काल्पनिक किरदार नहीं है। असल जिंदगी में भी रहमान डकैत नाम का एक कुख्यात अपराधी था, जिसे साल 2009 में SSP चौधरी असलम ने एक एनकाउंटर में ढेर किया था। यही वजह है कि फिल्म में रहमान डकैत का डर और खौफ इतना असली लगता है।

मौत को 9 बार दी मात

SSP चौधरी असलम की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। उन पर अपने पूरे करियर में 9 से ज्यादा बार जानलेवा हमले हुए, लेकिन हर बार वह मौत को चकमा देकर वापस लौट आए। साल 2011 में आतंकियों ने उनके घर को ही बम से उड़ा दिया, फिर भी वह चमत्कारिक रूप से बच गए।

2014 में शहादत, लेकिन नाम अमर

हालांकि किस्मत हर बार साथ नहीं देती। साल 2014 में एक बड़े धमाके में SSP चौधरी असलम शहीद हो गए। लेकिन कराची की सड़कों पर आज भी उनका नाम खौफ और इज्जत दोनों का प्रतीक माना जाता है।

धुरंधर की एंट्री और असली प्रेरणा

धुरंधर फिल्म में संजय दत्त की एंट्री—एक हाथ में सिगरेट, दूसरे में पिस्तौल और बैकग्राउंड में ‘हवा-हवा’—ने दर्शकों को झकझोर दिया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह स्टाइल और किरदार कराची के उसी असली ‘धुरंधर’ पुलिसवाले से प्रेरित है।

VIDEO: पूरी कहानी विस्तार से

इस वीडियो में INH और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी SSP चौधरी असलम और रहमान डकैत की पूरी कहानी विस्तार से बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

देखें वीडियो


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story