Bihar Chunav 2025: क्या बिहार में टूट जाएगा महागठबंधन? चर्चा में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान दिखी। क्या आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी की ‘यारी’ अब टूट की कगार पर है? देखें चर्चा में बड़ी बहस और खुलासे।

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनातनी तेज होती जा रही है। आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच कई सीटों पर टकराव के हालात बन गए हैं। इसी मुद्दे पर INH और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने “चर्चा” कार्यक्रम में एक विशेष बहस की, जिसमें राजनीतिक माहौल का गहराई से विश्लेषण किया गया।

कौन-कौन रहे चर्चा में शामिल?

इस चर्चा में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ता शामिल हुए-

  • भूपेंद्र यादव (भाजपा प्रवक्ता)
  • डॉ. सुधा मिश्रा (कांग्रेस प्रवक्ता)
  • बादशाह आलम (राजद प्रवक्ता)

डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सभी पैनलिस्टों से सीधे सवाल पूछते हुए यह जानने की कोशिश की कि क्या महागठबंधन चुनाव से पहले ही अंदरूनी मतभेदों का शिकार हो रहा है।

डिबेट की शुरुआत

दिवाली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सवाल उठाया — “महागठबंधन जो नीतीश कुमार को संन्यास दिलाने का दावा कर रहा था, अब खुद खींचतान का शिकार क्यों दिख रहा है?”

पहले चरण के नामांकन-वापसी की तिथि बीत चुकी है और आधा दर्जन सीटों पर महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।

राजद का दावा- ‘सब ठीक है’

राजद प्रवक्ता बादशाह आलम ने कहा, “सबकुछ ठीक चल रहा है। छोटी-मोटी गलतियां हैं जिन्हें हम सुलझा लेंगे। गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जनता हमारे साथ है।”

भाजपा का हमला- ‘यह स्वार्थ का गठबंधन है’

भाजपा प्रवक्ता भूपेंद्र यादव ने कहा, “महागठबंधन में सिर्फ फुटाव है। यह विचारधारा का नहीं, बल्कि स्वार्थ का गठबंधन है। ये वही लोग हैं जिन्होंने देश को लूटने का काम किया है। जनता अब इनके झगड़ों को भली-भांति समझ चुकी है।”

कांग्रेस की सफाई- ‘243 सीटों में तैयारी पूरी’

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सुधा मिश्रा ने जवाब दिया, “बिहार में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें से लगभग सभी पर साझा तैयारी पूरी हो चुकी है। केवल 10–11 सीटों पर तकनीकी मुद्दे हैं जिन्हें हम आपसी बातचीत से हल कर लेंगे।”

यहां देखें पूरी चर्चा


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story