Seoni हवाला कांड: DSP पूजा पांडे का खेल खत्म! CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन; जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें

मध्यप्रदेश के सिवनी में हवाला कांड ने पुलिस महकमे को हिला दिया है। DSP पूजा पांडे और उनकी टीम पर डेढ़ करोड़ रुपए दाबने का आरोप है। CM मोहन यादव ने इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जानिए पूरी घटना और INH डिबेट की मुख्य बातें।

Seoni hawala robbery case: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हवाला लूट कांड ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। डीएसपी पूजा पांडे और उनकी टीम पर आरोप है कि उन्होंने हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दबा लिए और फिर 25 लाख रुपए को लेकर पच्चीसी खेलने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद हवाला कारोबारी ने "हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे" की तर्ज पर पूरा राज खोल दिया।

इस मामले पर हरिभूमि और INH न्यूज के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने प्रतापभानु शर्मा (पूर्व सांसद, कांग्रेस), पंकज चतुर्वेदी (भाजपा प्रवक्ता) और सुभाष चंद्र त्रिपाठी (पूर्व डीजी, एमपी पुलिस) के साथ चर्चा की। विषय था-

“Seoni हवाला लूट कांड में SDOP Pooja Pandey सहित 11 पुलिस कर्मियों पर CM Mohan Yadav का बड़ा एक्शन”

सवाल मध्य प्रदेश का... यहां देखें पूरा वीडियो

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दी गई। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। अब पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या बोले नेता और अधिकारी

चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, “सरकार इस मामले में किसी को नहीं बख्शेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लेकर अधिकारियों को गिरफ्तार करवाया। आने वाले समय में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतापभानु शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “आज पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार में अधिकारियों में न तो भय है, न अनुशासन। हमारी सरकार के समय अधिकारी डर में रहते थे, जिससे भ्रष्टाचार कम था।”

पूर्व डीजी सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा, “यह घटना बेहद निंदनीय है। हालांकि सरकार और पुलिस द्वारा बाद में की गई कार्रवाई सराहनीय है, परंतु इसमें थोड़ी देरी हो गई। यदि शुरुआत में ही सख्ती दिखाई जाती तो जनता का विश्वास और मजबूत होता।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story