Video: ईरान संकट की असली वजह क्या- ट्रंप की साजिश या अंदरूनी बगावत? जानिए सच

X
ईरान में बढ़ता संकट, महंगाई, प्रतिबंध और जनता का गुस्सा। सड़कों में विद्रोह। अब तक 500 से ज्यादा की मौत? क्या इसके पीछे ट्रंप की साजिश है या आंतरिक बगावत? inh की खास 'चर्चा' में जानिए विशेषज्ञों की राय।

आज वैश्विक राजनीति ऐसे उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही है, जहां अनिश्चितता का केंद्र रूस या चीन नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्यशैली बन चुकी है। ट्रंप के फैसले और उनके अगले कदम को समझ पाना अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के लिए भी आसान नहीं रहा। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ट्रंप के कई कदम आलोचकों को तानाशाही की याद दिलाते हैं।

हाल ही में वेनेजुएला को लेकर उनके बयानों और कार्रवाइयों ने दुनिया भर में हलचल मचा दी। इसी कड़ी में सवाल यह भी उठता है कि क्या किसी देश के नाम पर दूसरे देश में सत्ता परिवर्तन कराना लोकतंत्र की रक्षा है या महाशक्ति की हनक?

लेकिन मामला सिर्फ वेनेजुएला तक सीमित नहीं है। हजारों साल पुराने गौरवशाली इतिहास वाला ईरान आज एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सत्ता संरचना बदली और धार्मिक नेतृत्व केंद्र में आया। आज ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई हैं, जिनके अधीन राष्ट्रपति समेत पूरी शासन व्यवस्था काम करती है।

ईरान के पास दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में से एक है, लेकिन इसके बावजूद देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अमेरिकी और पश्चिमी प्रतिबंधों ने उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ दी है। मुद्रा अवमूल्यन, रिकॉर्ड महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता को सड़कों पर ला खड़ा किया है। हिजाब विवाद के दौरान युवाओं का गुस्सा पहले ही दुनिया देख चुकी है, अब वही असंतोष और व्यापक होता नजर आ रहा है।

ईरानी सत्ता का तर्क अलग है। उनका कहना है कि यह आंतरिक विद्रोह नहीं, बल्कि अमेरिका और इजरायल की सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद ईरान के तेल संसाधनों पर नियंत्रण और मनपसंद सरकार बैठाना है। ऐसे में सवाल उठता है- क्या ईरान का भविष्य इराक, सीरिया या लीबिया जैसा होगा, या फिर कोई नया रास्ता निकलेगा?

इन्हीं ज्वलंत सवालों पर हरिभूमि और inh के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने विशेष "चर्चा" की।

इस खास पेशकश में शामिल हुए-

  • डॉ. ब्रह्मदीप अलूने (विदेश मामलों के जानकार)
  • अतीक-उर-रहमान (मुस्लिम स्कॉलर)
  • राणा अली जोहैब (वरिष्ठ पत्रकार, पाकिस्तान)
  • ले. कर्नल (रि.) जे.एस. रस्तोगी (रक्षा विशेषज्ञ)

सवाल था-

ईरान खतरे में है या इस्लाम? ईरान में जो कुछ हो रहा है, उसमें ट्रंप की साजिश कितनी गहरी है?

विशेषज्ञों ने इस पर अपने-अपने तर्क रखे, किसी ने इसे जनता की स्वाभाविक बगावत बताया तो किसी ने वैश्विक भू-राजनीति का खेल।

ईरान क्राइसिस पर पूरी चर्चा और विशेषज्ञों की राय जानने के लिए देखें पूरा वीडियो।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story