‘H-Files’ से गरमाई सियासत: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन’ बम में कितना दम? ‘चर्चा’ में बड़ा खुलासा; देखें वीडियो

X
राहुल गांधी के “H-Files” खुलासे के बाद INH चैनल की ‘चर्चा’ में भाजपा, कांग्रेस और विशेषज्ञ आमने-सामने। सवाल यह है- ‘हाइड्रोजन’ बम का निशाना कितना सटीक बैठेगा? क्या हरियाणा में वाकई 25 लाख वोट चोरी हुए?

H-Files: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “H-Files” खुलासे के बाद हरियाणा से लेकर दिल्ली तक सियासत में हलचल मच गई है। राहुल गांधी ने अपने अभियान ‘हाइड्रोजन’ के तहत आरोप लगाया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं। राहुल गांधी ने अपने प्रजेंटेशन में हरियाणा की वोटर लिस्ट दिखाते ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर दिखाई और दावा कि हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर सीमा, स्वीटी और सरस्वती के नाम पर 22 बार वोट डाला। इस प्रजेंटेशन की ये सबसे गंभीर बात रही, जो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करती है।

इस सनसनीखेज दावे के बाद inh चैनल पर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने अपने लोकप्रिय शो ‘चर्चा’ में इस गंभीर मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। इसमें उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट से जाना कि वो राहुल गांधी के “H-Files” से कितना इत्तेफाक रखते हैं? राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन’ बम में कितना दम है?

चर्चा में भाजपा प्रवक्ता डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता महिमा सिंह, पूर्व उप चुनाव आयुक्त डॉ. आलोक शुक्ला, और राजनीतिक विश्लेषक संदीप चौधरी शामिल हुए।

इस मुद्दे पर सभी ने अपनी-अपनी राय रखी। किसने क्या कहा? यह जानने के लिए देखिए चर्चा का पूरा वीडियो

यहां देखिए पूरी बहस

हम आपको बता देव कि inh की इस ‘चर्चा’ ने सोशल मीडिया पर भी बड़ी बहस छेड़ दी है। लोग पूछ रहे हैं- क्या राहुल गांधी की “H-Files” आने वाले चुनावी नैरेटिव को बदल देगी?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story