Video: धुरंधर का जावेद खनानी- क्यों याद दिलाता है "नोटबंदी" की? जानिए इस किरदार की सच्चाई

Javed Khanani Character Dhurandhar Movie
X

धुरंधर का जावेद खनानी क्यों याद दिलाता है "नोटबंदी" की? जानिए इस किरदार की सच्चाई

धुरंधर फिल्म का किरदार जावेद खनानी क्यों नोटबंदी के दौर की याद दिलाता है? क्या असल जिंदगी में यह भारत का सबसे बड़ा इकोनॉमिक विलेन था? हरिभूमि और INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी बता रहे हैं इस किरदार की पूरी सच्चाई।

Javed Khanani Character Dhurandhar Movie: इन दिनों धुरंधर मूवी लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां एक ओर फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके किरदारों को लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इन्हीं किरदारों में से एक है जावेद खनानी, जो अपनी मासूम मुस्कान के पीछे एक गहरी और चौंकाने वाली कहानी छुपाए हुए है।

फिल्म में जावेद खनानी का किरदार भले ही शांत और सामान्य नजर आता हो, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि लोगों को सीधे नोटबंदी के दौर की याद दिला देती है। सवाल उठता है कि आखिर इस किरदार का कनेक्शन नोटबंदी से क्यों जोड़ा जा रहा है?

दरअसल, जावेद खनानी का किरदार असल जिंदगी के एक बड़े इकोनॉमिक अपराधी से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसे कभी भारत का सबसे बड़ा “इकोनॉमिक विलेन” कहा गया था। नोटबंदी के समय देश में काले धन, हवाला नेटवर्क और अवैध आर्थिक गतिविधियों को लेकर जो खुलासे हुए थे, इस किरदार में उनकी झलक साफ नजर आती है।

हरिभूमि और INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी बता रहे हैं इस किरदार की पूरी सच्चाई।

  • जावेद खनानी असल में कौन था?
  • उसे इकोनॉमिक विलेन क्यों कहा गया?
  • नोटबंदी से उसका नाम क्यों जुड़ता है?

वीडियो में देखिए पूरी कहानी


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story