Exclusive: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर, देखें वीडियो

X
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने जा रहा है। 140 से अधिक नक्सली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम के सामने जगदलपुर में आत्मसमर्पण करेंगे। सुरक्षा के बीच 70 हथियार भी सौंपे जाएंगे। पूरा अपडेट और वीडियो देखें।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 140 से अधिक नक्सली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में जगदलपुर में आत्मसमर्पण करेंगे। इनमें सीसी मेंबर रूपेश और माड़ डिवीजन की सचिव रणिता भी शामिल हैं। सभी नक्सली तीन बसों में सवार होकर भारी सुरक्षा के बीच जगदलपुर पहुंच रहे हैं। नक्सली अपने साथ करीब 70 हथियार भी सौंपेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे “ऐतिहासिक सरेंडर” बताया है और कहा कि बस्तर में शांति और विकास का नया अध्याय शुरू हो रहा है।

पूरी खबर एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story