ऑडियंस तालियां बजाने पर होगी मजबूर: वरुण धवन

X
By - Ghazi Moin Ansari |18 July 2016 12:00 AM IST
वरुण धवन यंग एक्टर्स में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले स्टार हैं।
विज्ञापन
मुंबई. वरुण धवन अपने करियर की नई-नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। वह एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाह रहे हैं। इस नजरिए से उन्होंने अपने आपको साबित भी किया है। वह तरह-तरह के कैरेक्टर निभा रहे हैं। अपने भाई रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ढिशूम’ में भी वह एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म और करियर से जुड़े कई अहम पहलुओं पर वरुण धवन से बातचीत।
वरुण धवन यंग एक्टर्स में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले स्टार हैं। उन्होंने फिल्म ‘बदलापुर’ से यह प्रूव किया कि वह हर तरह के रोल कर सकते हैं। उनमें एक अच्छा एक्टर बनने की क्षमता है। फिलहाल वरुण की चर्चा ‘ढिशूम’ को लेकर है, जिसमें वो अपने बड़े भाई रोहित धवन के डायरेक्शन में पहली बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। जल्द ही वह अपने पिता डेविड धवन के साथ ‘जुड़वां’ का सीक्वल भी करेंगे। बातचीत वरुण धवन से।
‘ढिशूम’ जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म करके क्या आप अपनी लवर ब्वॉय और चॉकलेटी हीरो की इमेज को तोड़ना चाहते हैं?
मैं अपनी कोई इमेज सेट नहीं करना चाहता। मेरी ख्वाहिश है, लोग मुझे हर तरह के कैरेक्टर में एंज्वॉय करें और मैं भी उन्हें अपनी हर परफॉर्मेंस से चौंका सकूं। फिल्म ‘ढिशूम’ में मैं जुनैद अंसारी नाम के एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रहा हूं। पहली बार मैं पुलिस वाला बना हूं। चूंकि किरदार एक मुस्लिम है। इसलिए मुझे अपने इस कैरेक्टर के लिए अरबी भाषा भी सीखनी पड़ी।
पिछली फिल्मों में आपकी कमाल की डायलॉग डिलीवरी हर किसी को इंप्रेस करती रही है। क्या ‘ढिशूम’ में भी ऐसा ही कमाल देखने को मिलेगा?
यह सही है कि दर्शक मेरी डायलॉगबाजी को पसंद करने लगे हैं। फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी मेरी डायलॉग डिलीवरी काफी पसंद की गई थी। ‘ढिशूम’ में भी कई ऐसी पंच लाइंस हैं, जिन पर ऑडियंस तालियां बजाने पर मजबूर होगी। एक्चुअली, मुझे भी डायलॉगबाजी पसंद है। ये मेरी पर्सनालिटी पर सूट भी करती है।
विज्ञापन
इन दिनों फिल्म का सॉन्ग ‘जानेमन आह..’ काफी चर्चा में है। इस सॉन्ग की क्या खासियत है?
‘जानेमन आह..’ इस फिल्म के लिए एक स्पेशल सॉन्ग है। इसे परिणीति चोपड़ा और मुझ पर फिल्माया गया है। फिल्म में परिणीति मेरी लव इंट्रेस्ट हैं, लेकिन वो कैमियो रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किसी लड़की के साथ मेरी फोन पर बात होती रहती है। इसी कड़ी से जुड़ा है यह सॉन्ग। वह लड़की कौन है, वह ऑडियंस को एंड में पता चलती है। आप इसे स्टोरी का एक हिस्सा कह सकते हैं, यह केवल एक प्रमोशनल सॉन्ग नहीं है। यह गीत मेरे लिए भी बड़ा खास है, जो फिल्म के अंत में आता है। मयूर पुरी ने इस गीत को लिखा है, जिसे प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है। अंतरा मित्रा और अमन त्रिखा ने इसे गाया है।
‘ढिशूम’ और ‘धूम’ में समानता की चर्चा पर आपकी राय क्या है?
अगर ‘धूम’ से ‘ढिशूम’ की तुलना हो रही है तो हमारे लिए बड़ी अच्छी बात है, क्योंकि ‘धूम’ अब तक की बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन फिल्मों में से एक है। हालांकि समानता सिर्फ इतनी है कि इसमें भी दो पुलिस वालों की जोड़ी की कहानी है।
फिल्म साइन करने से पहले आप किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं?
मैं फिल्म की कहानी सबसे पहले देखता हूं। मुझे स्टोरी उस वक्त अट्रैक्ट करती है, जब उसमें कोई इमोशनल एंगल नजर आता है। मैं चाहता हूं कि मेरा हर किरदार दर्शक अपने घर लेकर जाएं और ऐसा सिर्फ जज्बात के जरिए उनके दिलों को छूने से ही संभव है।
अगर आपको ‘बदलापुर’ जैसी फिल्म फिर ऑफर हो तो क्या आप करना चाहेंगे?
बेशक करना चाहूंगा। मुझे नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करने में मजा आता है। अगर विशाल भारद्वाज, श्रीराम राघवन और अभिषेक चौबे जैसे डायरेक्टर मुझे ‘बदलापुर’ जैसी फिल्में ऑफर करेंगे तो मुझे स्वीकार करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं होगी।
आप से लगभग दुगनी उम्र के शाहरुख, सलमान और आमिर आज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते रहते हैं। इनसे कितना इंस्पायर होते हैं आप?
इस उम्र में अगर इंसान इतना हार्ड वर्क करता है, अपने को इतने वर्षों काम करने के बाद भी फिट और एक्टिव रखता है, तो मुझ जैसे यंग एक्टर को उनका पैशन देखकर बहुत प्रेरणा मिलती है। हर काम में उनकी लगन और जुनूनियत दिखती है, तभी वह इतने सफल हैं। मेरी भी कोशिश है कि मैं अपने काम के प्रति सौ प्रतिशत ईमानदार रहूं।
‘ढिशूम’ के बाद आप और कौन सी फिल्में कर रहे हैं?
इसके बाद मेरी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आएगी। फिर मैं डैड डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा-2’ करूंगा। डैड के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS