UP Board Result 2019 Class 10 : यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 में 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, 80.07 फीसदी छात्र रहे सफल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP, Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने आज दोपहर को हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल करके अपना परचम लहराया। गौतम को कुल 97.17 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान व तीसरे स्थान पर क्रमशः बाराबंकी के शिवम व हिमांगी ने 97 फीसदी व 96.83 अंक प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड में कुल 80.07 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तिर्ण हुए हैं। यह परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 7 फरवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच संपन्न हुआ था। इस परीक्षा में करीब 30 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करवाए थे। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रेस कान्फ्रेस कर परीक्षा परिणाम जारी करने की तारिख बताईं थीं।
बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। पूर्व में अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में टॉपर्स की लिस्ट जारी किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS