पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं को संबोधित करना हास्यास्पद और देश के लिए खिलवाड़ है : मायावती
पूर्व सीएम मायावती ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि ऐसे समय मैं जब देश में युद्ध के बादल छाए हुए हैं और देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन सामाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किये जाने को लेकर घेरा है।
पूर्व सीएम मायावती ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि ऐसे समय मैं जब देश में युद्ध के बादल छाए हुए हैं और देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। लेकिन पीएम मोदी देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के बाजय अपना पार्टी की चिन्ता कर किए हुआ हैं। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के संबोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
At a time when India is facing hostility of war and country needs firm leadership, PM Nrendra Modi instead of concentrating on the matters of national security trying to serve political interest by addressing his BJP workers is ridiculous besides betrayal of national sentiments.
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2019
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि बुधवार को पाकिस्तान के हवाई हमले को भारतीय सेना ने नाकम कर दिया, यह बहुत ही राहत की बात है। लेकिन देश का एक बहादुर जवान पाकिस्तान की कस्टडी में है, यह बहुत ही चिंता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की आवश्यकता है तभी देश को चैन मिलेगा।
Indian forces foiled Pakistani attack yesterday it is a matter of big relief but an IAF pilot is under Pak custody is a matter of great concern. India should try to do its best at all levels to ensure safe return of the pilot only then the country will feel relief.
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App