उत्तर प्रदेश के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम पर मांगी फिरौती
बहुजन समाज पार्टी के बलिया से विधायक उमाशंकर सिंह को मेल पर धमकी मिली है। विधायक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी मिली है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के बलिया से विधायक उमाशंकर सिंह को मेल पर धमकी मिली है। विधायक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक को धमकी भरा मैसेज और ई-मेल मिला। जिसमें उससे 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। फिलहाल विधायक ने पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी ने दी कांग्रेस समेत विपक्ष को नसीहत, दिया करारा जवाब
विधायक के मुताबिक, 6 अगस्त को विधायक को एक मैसेज मिला था। जिसमें उन्हें मेल चेक करने को कहा गया। लेकिन इसका उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 8 अगस्त को फिर उसी नंबर से फोन आया। जिसके बाद उन्होंने अपना मेल चेक किया।
मेल में लिखा था कि वार्निंग, जीना है या मरना है तू डिसाइड कर, तेरे लिए एक गोली ही काफी है। मैं नहीं चाहता बलिया की जनता का सेवक दुनिया
छोड़े। इसलिए हमे एक करोड़ रुपया चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App