Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भाजपा विधायक बोले- संविधान से बड़ा होता है भगवान, राम मंदिर बनने में ना हो विलंब

इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के राम मंदिर की याद ज्यादा आ रही है। हर दिन कोई ना कोई नेता पार्टी या पार्टी से अलग राम मंदिर निर्माण को लेकर बायन दे रहा है।

भाजपा विधायक बोले- संविधान से बड़ा होता है भगवान, राम मंदिर बनने में ना हो विलंब
X

इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के राम मंदिर की याद ज्यादा आ रही है। हर दिन कोई ना कोई नेता पार्टी या पार्टी से अलग राम मंदिर निर्माण को लेकर बायन दे रहा है।

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला होला है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसी महान पीएम और योगी जी जैसी महान हिंदुवादी नेता सीएम हो फिर भी भगवान राम टेंट में रहें, इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत और हिंदू समाज के लिए नहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, एके-47 जब्त

ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले ही भाजपा के कई नेता और मंत्री इस तरह से बयान दे चुके हैं। लेकिन अभी शिवसेना की राम मंदिर निर्माण के लिए यात्रा शुरू हो होने वाली है। जिसमें उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली में सरकार की योजनाएं कम गिनाई गई, राम मंदिर का उद्घोष जोरशोर से किया गया।

Ayodhya,Ayodhya temple, ram mandir, MLA Surendra Singh, Ram temple constructe, Pm modi, Cm Yogi पीएम मोदी, सीएम योगी, अयोध्या, अयोध्या विवाद, बीजेपी, यूपी न्यूज, उत्त प्रदेश समाचार,

Ayodhya,Ayodhya temple, BJP, MLA, Surendra Singh

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story