यूपी: शहीद को सम्मनित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने की ये बड़ी भूल
यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शहीद को सम्मनित करने के बजाय किसी और को सम्मानित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी चूक हो गई। दरअसल हुआ यूं कि अखिलेश ने भारत-पाकिस्तान 1965 की जंग के हीरो परमवीर चक्र विजेता हवलदार अब्दुल हमीद की विधवा को समान्नित करने के बजाए किसी अन्य को सम्मानित कर दिया। हालांकि इस बात का खुलासा शहीद के परिवार ने ही किया है।
इसे भी पढ़ें: मुलायम का बड़ा बयान, कहा- अखिलेश ने BSP से गठबंधन किया तो लेंगे बड़ा फैसला
बता दें कि हवलदार अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में तैनात थे। उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 10 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए शहादत दी थी। जंग खत्म होने से पहले ही उन्हें मरणोपरान्त देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव की ये खास लड़की फिल्मों में आ गई तो मच जाएगा बवाल
शहीद होने से पहले अब्दुल हमीद ने अपनी 'गन माउन्टेड जीप' से उस वक्त अजेय समझे जाने वाले पाकिस्तान के 'पैटन टैंकों' को बर्बाद कर दिया था। मालूम हो कि परमवीर चक्र अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव में 1 जुलाई 1933 को एक दर्जी परिवार में हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App