प्रधानमंत्री की सांसदों से अपील: आम जनता को सरल भाषा में समझाएं बजट

प्रधानमंत्री की सांसदों से अपील: आम जनता को सरल भाषा में समझाएं बजट
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार का ध्येय ‘‘सामाजिक न्याय‘‘ है और केंद्रीय बजट में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार का ध्येय ‘‘सामाजिक न्याय‘‘ है और केंद्रीय बजट में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कमजोर वर्गों के कल्याण के बारे में केवल बातें नहीं कही गई हैं बल्कि इन पर अमल करने का ठोस मार्ग प्रस्तुत किया गया है।

ये भी पढ़ें- बजट में स्मार्ट सिटी पर जोर, आवास क्षेत्र में उम्मीद नहीं हुई पूरी

संसद में 2018..19 का आम बजट पेश होने के बाद शाम में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने पार्टी सांसदों से बजट के लोकोन्मुखी कदमों एवं पहल को जनता के बीच रखने को कहा।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट को ऐतहासिक दस्तावेज बताया और कहा कि यह सबका साथ, सबका विकास के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने सांसदों से अगले कुछ दिनों तक अपने क्षेत्र में जाने और लोगों से सामान्य भाषा में बजट के बारे में चर्चा करने के लिए कहा। इस संदर्भ में उन्होंने पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण सिंह का उल्लेख किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story