Viral Video: कौन हैं रोमांस करते पकड़े गए Boss और HR हेड? क्या करते हैं Andy Byron? जानें

Astronomer के सीईओ एंडी बायरन का वीडियो वायरल
X

बॉस और एचआर कैमरे में कैद होते ही घबरा गए और मुंह छिपान लगे

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक बॉस और HR हेड रोमांस करते पकड़े गए। कैमरे में कैद होते ही दोनों मुंह छिपाने लगे। जानिए कौन हैं ये दोनों।

Astronomer CEO Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी कुछ वीडियो लोगों के लिए आफत बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बॉस अपनी एचआर हेड के साथ रोमांस करते पकड़ा गया।

दरअसल एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) बॉस्टन में मशहूर बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे थे तभी 'किस कैम' (कैमरा) ने उनपर फोकस किया, जिसमें वह अपनी कंपनी की हेड एचआर के साथ बाहों में बाहें डाले रोमांस कर रहे थे। देखते ही दोनों घबराते हुए अपना मुंह छिपाने लगे। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसे में सवाल है कि आखिरी वायरल हो रहे इस वीडियो में एंडी बायरन के साथ महिला कौन हैं और दोनों क्या करते हैं। तो आइए उनके बारे में जानते हैं...

ये भी पढ़ें- Archita Phukan Video: कौन हैं 'बेबीडॉल आर्ची'? एडल्ट स्टार संग Reel, Photo बनाकर इंटरनेट पर मचाया तहलका

कौन हैं एंडी बायरन?
एंडी बायरन 2022 से टेक कंपनी Astronomer के सीईओ हैं। इससे पहले वह कई बड़ी टेक कंपनियों के प्रेसिडेंट और COO के रूप में काम चुके हैं। एंडी बायरन शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम मेगन केरिगन बायरन है। उनके दो बच्चे हैं।

कौन हैं वीडियो में दिख रही महिला?
एंडी बायरन के साथ वीडियो में दिख रही महिला उनकी ही कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर यानी एचआर हेड है जिनका नाम क्रिस्टिन कैबोट है। वह पहले अन्य कंपनियों में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर और अकाउंट मैनेजर काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबोट की पहले केनेथ सी. थॉर्नबी से शादी हुई थी। उन्होंने 2022 में उनसे तलाक ले लिया था।

सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “किसी पत्नी के लिए अपने पति का अफेयर सोशल मीडिया पर अजनबियों की पोस्ट से जानना कितना बुरा होता होगा।” तो वहीं कई ने दोनों के अफेयर को लेकर तीखी आलोचना की।





WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story