Viral Video: कौन हैं रोमांस करते पकड़े गए Boss और HR हेड? क्या करते हैं Andy Byron? जानें

बॉस और एचआर कैमरे में कैद होते ही घबरा गए और मुंह छिपान लगे
Astronomer CEO Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी कुछ वीडियो लोगों के लिए आफत बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बॉस अपनी एचआर हेड के साथ रोमांस करते पकड़ा गया।
दरअसल एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) बॉस्टन में मशहूर बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे थे तभी 'किस कैम' (कैमरा) ने उनपर फोकस किया, जिसमें वह अपनी कंपनी की हेड एचआर के साथ बाहों में बाहें डाले रोमांस कर रहे थे। देखते ही दोनों घबराते हुए अपना मुंह छिपाने लगे। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Coldplay’s Chris Martin accidentally exposed Astronomer CEO Andy Byron having an affair with his HR chief, Kristin Cabot 😬 pic.twitter.com/FqsJBQ2xGt
— FearBuck (@FearedBuck) July 17, 2025
ऐसे में सवाल है कि आखिरी वायरल हो रहे इस वीडियो में एंडी बायरन के साथ महिला कौन हैं और दोनों क्या करते हैं। तो आइए उनके बारे में जानते हैं...
ये भी पढ़ें- Archita Phukan Video: कौन हैं 'बेबीडॉल आर्ची'? एडल्ट स्टार संग Reel, Photo बनाकर इंटरनेट पर मचाया तहलका
कौन हैं एंडी बायरन?
एंडी बायरन 2022 से टेक कंपनी Astronomer के सीईओ हैं। इससे पहले वह कई बड़ी टेक कंपनियों के प्रेसिडेंट और COO के रूप में काम चुके हैं। एंडी बायरन शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम मेगन केरिगन बायरन है। उनके दो बच्चे हैं।
कौन हैं वीडियो में दिख रही महिला?
एंडी बायरन के साथ वीडियो में दिख रही महिला उनकी ही कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर यानी एचआर हेड है जिनका नाम क्रिस्टिन कैबोट है। वह पहले अन्य कंपनियों में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर और अकाउंट मैनेजर काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबोट की पहले केनेथ सी. थॉर्नबी से शादी हुई थी। उन्होंने 2022 में उनसे तलाक ले लिया था।
सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “किसी पत्नी के लिए अपने पति का अफेयर सोशल मीडिया पर अजनबियों की पोस्ट से जानना कितना बुरा होता होगा।” तो वहीं कई ने दोनों के अफेयर को लेकर तीखी आलोचना की।
Imagine CEO #AndyByron being not only bold enough to have an affair, and ruthless enough to have his mistress in a public setting, but then getting upset at the cameraman for (checks notes)... doing his job, which got him caught up, and then playing victim.
— RG| BK One (@Itz_BK1) July 18, 2025
Ain't shit behavior! pic.twitter.com/v6mDbIkJeC
Astronomer CEO caught cheating with his HR chief during a Coldplay concert in Boston.
— Amiri King (@AmiriKing) July 17, 2025
Both are married with kids.
Andy Byron cheated on his wife, Megan Kerrigan Byron.
Kristin Cabot cheated on her husband, Kenneth C Thornby.
Pieces of shit.pic.twitter.com/lWYupcO5iD
Anyone else on “Possibly cheating couple caught at the Coldplay concert in Boston” side of TikTok? Speculation is he’s Andy Byron, CEO of Astronomer and she’s Kristin Cabot (Thornby), also of Astronomer, as Chief People Officer role. If true she’s *really* living up to the title. pic.twitter.com/grF9fnXz6f
— angie (@TryingMyLuck) July 17, 2025
