ताज होटल: श्रद्धा शर्मा के पालथी मारकर बैठने पर विवाद, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

taj hotel palathi controversy
X

Taj Hotel: श्रद्धा शर्मा के पालथी मारकर बैठने पर विवाद

ताज होटल में श्रद्धा शर्मा से पालथी मारकर बैठने से मना करने पर विवाद भड़क गया। सोशल मीडिया पर संस्कृति बनाम शिष्टाचार की बहस छिड़ी।

Taj Hotel Controversy: ताज होटल के रेस्टोरेंट में पालथी मारकर बैठने से विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया उद्यमी श्रद्धा शर्मा ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें होटल स्टाफ ने "पद्मासन" में बैठने से रोका, जिससे वह आहत हुईं। वीडियो X पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अब यह मामला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि “संस्कृति बनाम शिष्टाचार” का मुद्दा बन गया है।

श्रद्धा ने वीडियो में बताया कि भोजन के दौरान एक मैनेजर ने उनसे कहा कि पालथी मारकर बैठने से अन्य मेहमानों को असुविधा हो रही है। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, "मैंने मेहनत से कमाया पैसा खर्च कर ताज होटल में खाना खाने आई, लेकिन मुझे यहां अपमानित होना पड़ा। मेरा गुनाह बस इतना है कि मैं पद्मासन में बैठी? क्या ताज मुझे बैठने का तरीका सिखाएगा?"

सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंटी राय

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। कई यूजर्स ने श्रद्धा का समर्थन किया और होटल के व्यवहार को गलत ठहराया। एक यूजर ने लिखा, "ताज होटल में अब कर्मचारी आपको बैठने का तरीका बताएंगे? इतना पैसा खर्च करने के बाद भी क्या हम अपनी मर्जी से नहीं बैठ सकते?"

वहीं, कुछ लोग होटल के पक्ष में नजर आए। उनका कहना था कि पांच सितारा रेस्टोरेंट्स में कुछ नियम और शिष्टाचार का पालन करना पड़ता है। एक यूजर ने लिखा, "हर जगह के अपने नियम होते हैं। कुर्सी पर पालथी मारकर बैठना शायद उचित नहीं लगता। अगर आप अपनी मर्जी से खाना चाहते हैं, तो ऐसी जगह चुनें जो आपके स्टाइल से मेल खाए।"

हास्य और व्यंग्य भी शामिल

कुछ यूजर्स ने इस मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। एक ने मजाक में कहा, "हां, ताज जैसे होटल में तो पालथी मारकर खाना अनिवार्य होना चाहिए! और खाने से पहले 'आचमन' करना न भूलें!"

ताज होटल का जवाब अभी बाकी

ताज होटल ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह विवाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच संस्कृति, शिष्टाचार और व्यक्तिगत आजादी पर चर्चा का विषय बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story