Asia Book of Record: Vi John हेल्थकेयर इंडिया के पर्सनल ग्रूमिंग अभियान से जुड़े 10,410 लोग, महाकुंभ में दिलाई डिजिटल शपथ

Vi John Healthcare India
X
Vi John Healthcare India
पर्सनल ग्रूमिंग अभियान और डिजिटल शपथ से Vi John हेल्थकेयर इंडिया ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाया है। प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क सेवाओं के जरिए जागरूक किया।

Asia Book of Record: प्रयागराज महाकुंभ मेले में पर्सनल ग्रूमिंग अभियान के तहत डिजिटल शपथ दिलाकर Vi John हेल्थकेयर इंडिया ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। यह उपलब्धि उनकी हालिया पहल का हिस्सा है, जो महाकुंभ मेले में आयोजित की गई थी। इस दौरान कपंनी ने ग्रूमिंग का महाकुंभ नामक एक मुफ्त ग्रूमिंग कैंप लगाया था। इस कैम्प में 10,410 लोगों ने पर्सनल ग्रूमिंग का संकल्प लिया।

महाकुंभ में कंपनी ने कई ग्रूमिंग रथ चलाए, जो सौंदर्य सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं को तरोताजा और आत्मविश्वास से भरा महसूस कराते थे। कंपनी की इस पहल के तहत हजारों श्रद्धालुओं ने का संकप्ल लिया। इसमें उन्होंने पर्सनल ग्रूमिंग और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वादा किया। प्रयागराज महाकुंभ मेले में 45 दिन तक चले इस अभियान में व्यक्तिगत सौंदर्य के लिहाज से सबसे बड़ी डिजिटल शपथ है।

undefined
कॉर्पोरेट ऑफिस में प्रमाण पत्र लेते अधिकारी।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण-पत्र
12 मार्च 2025 को कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बिजनेस लीडर और हितधारकों की उपस्थिति में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण-पत्र दिया गया। अधिकारियों ने बताया, गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ता जागरूकता के दम पर पर्सनल ग्रूमिंग सेक्टर में कंपनी ने सशक्त पहचान बनाई है।

जीवनशैली में शामिल किया पर्सनल ग्रूमिंग
कंपनी की इस उपलब्धि को सार्वजनिक करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित कोचर ने बताया, यह रिकॉर्ड तोड़ आयोजन ‘ग्रूमिंग इंडिया’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हजारों लोगों ने पर्सनल ग्रूमिंग को जीवनशैली शामिल किया है। यह प्रयास आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को जगाने वाला है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मुफ्त सेवाएं
जनरल मैनेजर मार्केटिंग आशुतोष चौधरी ने बताया, ग्रूमिंग का महाकुंभ हमारा महत्वाकांक्षी अभियान था। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की इसमें रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली। अधिकांश श्रद्धालुओं को हमने मुफ्त सेवाएं दी। साथ ही सौंदर्य का महत्व बताया। उन्हें ‘ग्रूमिंग प्रतिज्ञा’ के लिए प्रेरित किया। प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story