BJP MP Meenakshi Lekhi Gets emotional: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देख भावुक हुईं बीजेपी सांसद, लाइव प्रोग्राम के दौरान रोईं मिनाक्षी लेखी

BJP MP Meenakshi Lekhi Gets Emotional
X
BJP MP Meenakshi Lekhi Gets Emotional
BJP MP Meenakshi Lekhi Gets emotional: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखते समय बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी भावुक हो गई। उनकी आंखों से आंसू छलक गए। वहीं, बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी भी राम मंदिर कार्यक्रम में भावुक हो गए।

BJP MP Meenakshi Lekhi Gets emotional: अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से भगवान राम की आंखों से पट्टी खोली और कमल के फूल से उनका पूजन किया। इस नजारे को पूरा देश टेलीविजन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख रहा है। देश में आज के दिन दिपावली जैसा माहौल देखा जा रहा है। लोगों ने शहर-शहर, गांव-गांव को भगवामय, राममय कर दिया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सौजन्य से अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। इस दौरान दिल्ली के बिड़ला मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखा सहित अन्य लोगों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम देखा। इस दौरान बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी भावुक नजर आईं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देख उनके आंखों से आंसू छलक आए।

मनोज जोशी श्रीराम मंदिर परिसर में हुए भावुक

टेलीविजन पर चाणक्य का किरदार निभाने वाले एक्टर मनोज जोशी, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ श्रीराम मंदिर परिसर में साथ दिखे। इस दौरान मनोज जोशी भावुक दिखाई दिए।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story