Trending News: दिनदहाड़े ऑटो में महिला से लूट की कोशिश, चलती ऑटो से बाहर लटकी, देखें Video

Trending News: पंजाब के लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक महिला को चलती ऑटो में लूटने की कोशिश की गई। यह पूरी घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई, जब एक महिला ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थी। ऑटो में पहले से दो संदिग्ध युवक सवार थे, जिन्होंने रास्ते में महिला को चाकू दिखाकर उससे कीमती सामान लूटने का प्रयास किया। देखें वीडियो...
लुधियाना में जालंधर बाइपास के पास एक महिला लूट के प्रयास से बाल-बाल बच गई।
— Rafat Ansari (@007RafaAnsari) September 10, 2025
दो लोग सवारी बनकर ऑटो में बैठे और चालक के साथ मिलकर महिला से लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन महिला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, चलते ऑटो से लटक गई और मदद के लिए चिल्लाई।
सतर्क राहगीरों ने वाहन को रोककर महिला… pic.twitter.com/nYQ6gPtlzm
इस दौरान महिला ने खुद को बचाने के लिए चलती ऑटो से बाहर लटकना शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, महिला करीब आधा किलोमीटर तक ऑटो से लटकी रही, और बीच सड़क पर मदद की पुकार लगाती रही।
कार सवार युवकों ने बचाई जान
इस घटना का पीछे चल रही एक कार में सवार कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद ऑटो का पीछा करना शुरू कर दिया। युवकों ने काफी दूरी तक पीछा करते हुए ऑटो को रोका और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया।
महिला को चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश की
महिला ने बताया कि आरोपियों ने पहले बातचीत का नाटक किया और फिर अचानक चाकू निकालकर धमकाने लगे। उन्होंने चेन, पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान अगर महिला साहस नहीं दिखाती और राहगीर समय पर मदद नहीं करते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पुलिस जांच में जुटी
मामले को लेकर लुधियाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी पहले भी किसी वारदात में शामिल रहे हैं। इस घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, युवकों की साहसिकता और समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ी वारदात टल गई।
