थर्ड फ्रंट प्रधानममंत्री बनने वालों की टोली है, नितीश का अहंकार एवरेस्ट से ऊचां: मोदी

X
By - haribhoomi.com |9 March 2014 6:30 PM
मोदी ने तीसरे मोर्चे पर निशाना साधते हुए कहा, बिहार में बाढ़, गुजरात के भूकंप और सीमा पर सैनिकों सर काटे गए, तक थर्ड फ्रंट वाले कहां थे।
पटना. बिहार के पूर्णिया में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुंकार रैली में हुंकार भरी। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मिथिला भाषा में की और कहा कि इतने लोगों को रैली में देखकर मैं गदगद हूं। मोदी ने पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज चुनाव के रंग में रंग चुका है और पूरा देश भगवा रंग में रंगा दिख रहा है। अपने संबोधन में मोदी ने क्षेत्र के महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं बिहार की जनता को इस बात के लिए नमन करना चाहता हूं कि वे पटना की दुर्घटना के बाद भी इतनी बडी संख्या में पहुंचती हैं।
पूर्णिया की रैली में क्या-क्या बोले मोदी-
- मोदी ने बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि उन्होंने बीजेपी से गठबंधन इसलिए तोड़ दिया कि प्रधानमंत्री का सपना उन्हें रात में सोने नहीं देता। मोदी ने कहा कि उनका अहंकार एवरेस्ट से भी ऊंचा है। उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंड तो भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों की टोली है और वहां एक नहीं बल्कि 12 लोग प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार है जो पीएम बनने के इच्छुक हैं।
- भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन हमेशा सफल रहा कभी भी कोई संकट नहीं आया।
- नरेंद्र मोदी ने तीसरे मोर्चे पर निशाना साधते दुए कहा कि बिहार मे बाढ के समय, गुजरात के भूकंप और सेना के जवानो के सर काट लिये गये उस समय थर्ड फ्रंट वाले कहां थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए रैली में क्या बोले मोदी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS