उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले, दर्शन के लिए भक्तों की भीड़

उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले, दर्शन के लिए भक्तों की भीड़
X
आज से बाबा केदारनाथ के पाट खोल दिये गए है। आज सुबह 5.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खोल दिये गए।
बदरीनाथ. आज से बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिये गए है। आज सुबह 5.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खोल दिये गए। जिसके बाद से मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। कपाट खुलते ही चार धाम यात्रा पूरी से तरह से शुरू हो चुकी है। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और बीकेटीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी वहां मौजूद थे। आपरको बता दे कि सीएम वहां के पारंपरिक गीतों के साथ ढोल भी बजा रहे थे और नृत्य भी कर रहे थे।
वही रविवार को सुबह चार बजे भगवान कुबेर और उद्वव की डोली बदरीनाथ गर्भ गृह पहुंची, जिसके बाद कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू की गई। आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कपाट आम श्रद्घालुओं के लिए खोल ‌‌दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश से शनिवार देर शाम तक करीब आठ हजार तीर्थयात्री धाम पहुंचे थे। भक्तों के ठहरने के लिए बदरीनाथ में सभी धर्मशालाएं और लॉज खुलवा दिए गए हैं। यात्रियों को पंडों के आवास पर भी टिकाया जा रहा है। इसके अलावा भोजन के लिए सेना व मंदिर समिति के साथ कई निजी लंगर भी लगाए गए हैं।
बदरीनाथ धाम में मुख्य मंदिर को 30 क्विंटल गेंदे और गुलाब से सजाया गया है तो बिजली-पानी और संचार व्यवस्था बहाल की जा चुकी है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों से बर्फ साफ कर दिया गया है, लेकिन नगर में अब कई जगह सात फीट तक बर्फ जमा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंचन गंगा में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए चुनौती बना हिमखंड हटाने का कार्य जारी है। हालांकि छोटे वाहनों के लिए मार्ग को अस्थायी तौर पर खोल दिया गया है। यहां पर हिमखंड के बीच ही लोहे की प्लेट लगाकर वाहनों की आवाजाही पुलिस-प्रशासन की निगरानी में कराई जा रही है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story