iQOO Z10R के लॉन्च से पहले Z10x की कीमत धड़ाम: ₹4000 की छूट पर अभी खरीदें, देखें डिटेल

Z10x price drops before iQOO Z10R launch
iQOO Z10R के लॉन्च का इंतजार तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने अपनी Z10 सीरीज के पिछले iQOO Z10x की कीमत में बड़ी कटौती की है। अमेजन इंडिया पर यह फोन ₹4000 से अधिक की भारी-भरकम छूट के साथ लिस्ट है, जिससे यह और भी ज्यादा किफायती हो गया है। अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें इस ऑफर की पूरी जानकारी और फोन की खासियतें।
iQOO Z10X का ऑफर प्राइस
अमेजन पर इस समय आईक्यू जे10एक्स पूरे 23% की छूट के साथ मात्र 13,498 रुपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि इसका MRP प्राइस 17,430 रुपए है। फोन को HDFC बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको अलग से 500 रुपए की छूट भी दी जा रही है। इससे फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। साथ ही आप हैंडसेट को मात्र 651 रुपए की मंथली नो कोस्ट emi के ऑप्शन भी इसे घर ला सकते हैं।
iQOO Z10X के फीचर्स
iQOO Z10x स्मार्टफोन में दमदार MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर लगा है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर आधारित है और यह बिना लैग के तेज परफॉर्मेंस के साथ कम पावर खपत भी करता है। फोन का AnTuTu स्कोर 728K+ है और इसमें UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 256GB की पर्याप्त जगह भी मिलती है।
6500mAh की बड़ी बैटरी आपको पूरे दिन ऊर्जा देती है और 44W फ्लैश चार्जिंग से फोन जल्दी पूरी तरह चार्ज हो जाता है। 6.72 इंच की 120Hz की आई केयर डिस्प्ले आपको तेज और स्पष्ट विजुअल्स का अनुभव देती है, जो कि सीधे सूरज की रोशनी में भी शानदार दिखती है।
डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आवाज में 400% तक बढ़ोतरी की गई है, और यह फोन मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड भी है, जो मजबूती का भरोसा देता है। कैमरे में 50MP का अल्ट्रा एचडी सेंसर है, जो 4K क्वालिटी वीडियो और AI पावर्ड फीचर्स जैसे AI इरेज़, फोटो एन्हांस, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और स्क्रीन ट्रांसलेशन प्रदान करता है। यह फोन एंड्रॉइड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है, जो 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।
iQOO Z10R कब होगा लॉन्च?
आईक्यू नए iQOO Z10R को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 12GB RAM, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसकी कीमत ₹20,000 से कम होने की संभावना है।
