YouTube वीडियो बनाना होगा आसान: इस नए AI टूल से खत्म होगी एडिटिंग और रिकॉर्डिंग की झंझट

Youtube integration veo 3 app
X

Youtube integration veo 3 app

अब YouTube Shorts वीडियो बनाना आसान होगा। क्योंकि Google अपना नया AI टूल Veo 3 ला रहा है, जिससे बिना रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के मिनटों में वीडियोतैयार किया जा सकेगा।

अब YouTube पर shorts वीडियो बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है। Google अपने लेटेस्ट AI टूल Veo 3 को जल्द ही YouTube Shorts में इंटीग्रेट करने जा रहा है। इस तकनीक की मदद से क्रिएटर्स को न तो रिकॉर्डिंग की ज़रूरत पड़ेगी और न ही एडिटिंग की मशक्कत करने होगी। सिर्फ आइडिया देकर कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियो तैयार हो जाएगा। इस कदम से कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है।

YouTube CEO नील मोहन ने फरवरी 2025 में आयोजित Cannes Lions Festival of Creativity इवेंट के दौरान इस अपडेट की जानकारी दी थी। जहां उन्होंने बताया कि YouTube Shorts को प्रतिदिन 200 बिलियन व्यूज मिल रहे हैं।

Veo 3 की खासियतें
Google I/O 2025 में पेश किया गया Veo 3, Google DeepMind का अत्याधुनिक वीडियो जनरेशन मॉडल है, जो टेक्स्ट और इमेज प्रॉम्प्ट्स से सिनेमैटिक क्वालिटी के वीडियो बनाता है। यह मॉडल ऑडियो जनरेशन को भी सपोर्ट करता है, जिसमें डायलॉग, बैकग्राउंड नॉइज, और साउंड इफेक्ट्स शामिल हैं। यह Dream Screen जैसे मौजूदा AI टूल्स का अपग्रेड है, जो Shorts में AI-जनरेटेड बैकग्राउंड और क्लिप्स बनाने में मदद करता है।

AI का उपयोग और ऑटो डबिंग
मोहन ने बताया कि AI टूल्स, जैसे ऑटो डबिंग, क्रिएटर्स को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। अब तक 20 मिलियन से अधिक वीडियो को 9 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा चुका है, और जल्द ही 11 और भाषाओं का समर्थन शुरू होगा। यह फीचर क्रिएटर्स के लिए नए अवसर खोल रहा है।

Canva ने अपनाया Veo 3
Canva ने पहले ही Veo 3 को एडॉप्ट कर चुका है, जिससे इसके उपयोग में वृद्धि देखी गई है। YouTube ने Veo 3 के अपग्रेडेड वर्जन को Shorts के लिए अनुकूलित किया है। साथ ही, लाइकनेस राइट्स (Likeness Rights) की सुरक्षा के लिए YouTube ने Creative Artists Agency (CAA) और टॉप क्रिएटर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि डीपफेक और अनधिकृत कंटेंट से बचा जा सके।

YouTube Shorts कब हुआ शुरू
2021 में लॉन्च हुए YouTube Shorts ने TikTok और Instagram Reels के मुकाबले तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। अब यह प्रतिदिन 200 बिलियन व्यूज के साथ शॉर्ट-फॉर्म वीडियो मार्केट में मजबूत स्थिति रखता है। Veo 3 का इंटीग्रेशन इसे और आकर्षक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story