32 इंच का सस्ता स्मार्ट टीवी लाया Xiaomi: प्रीमियम डिस्प्ले, 8GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; जानें कीमत

32 इंच का सस्ता स्मार्ट टीवी लाया Xiaomi: प्रीमियम डिस्प्ले, 8GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स; जानें कीमत।
शाओमी ने अपने बजट टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए नई 32-इंच की QLED मॉडल को वैश्विक स्तर पर पेश किया है। इसका नाम Xiaomi TV A Pro 2026 है। यह टीवी बजट सेगमेंट में पेश की गई है, जो प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 8GB स्टोरेज के साथ QLED पैनल मिलता है।
यह टीवी Google TV पर चलता है, जिसमें बिल्ट-इन Google Assistant, Chromecast जैसी कास्टिंग और Miracast सपोर्ट शामिल है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से।
Xiaomi TV A Pro 2026 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
शाओमी की लेटे्सट टीवी में QLED पैनल है जो DCI-P3 कलर गामट का 90% कवर करता है, और HDR10 व HLG सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि कंट्रास्ट और रंगों की गुणवत्ता काफी अच्छी होगी। ऑडियो भी मजबूत है, इसके डुअल 10W स्पीकर के साथ Dolby Audio, DTS-X और DTS Virtual:X का सपोर्ट है।
सॉफ़्टवेयर की बात करें तो, यह टीवी Google TV पर चलता है, जिसमें बिल्ट-इन Google Assistant, Chromecast जैसी कास्टिंग और Miracast सपोर्ट शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi (2.4/5GHz), Bluetooth 5.0, Ethernet, दो HDMI पोर्ट और एक USB Type-A पोर्ट मौजूद हैं। अंदर, इसमें क्वाड-कोर Cortex-A53 प्रोसेसर के साथ Mali-G31 ग्राफिक्स, 1GB RAM और 8GB स्टोरेज है। डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन 1,366 × 768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है।
Xiaomi TV A Pro 2026 की कीमत
शाओमी ने Xiaomi TV A Pro 2026 को मलेशिया में MYR 899 (लगभग $219) कीमत पर पेश किया है। लेकिन लॉन्च ऑफ़र के तहत शुरुआती खरीदार इसे सिर्फ MYR 619 (लगभग $151) में ले सकते हैं।
QLED पैनल, Google TV, अच्छी ऑडियो विशेषताएं, और 32-इंच स्मार्ट टीवी के सबसे किफायती विकल्पों में से एक होने के कारण, शाओमी की यह नई पेशकश बजट सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित करने की कोशिश करती है।
