Xiaomi ला रहा दो धांसू टैबलेट: मिलेगा XRing O1 चिप और 120W चार्जिंग, सामने आए फीचर्स

Xiaomi Pad 7S Pro and Redmi Gaming Tablet Launch soon
X

Xiaomi Pad 7S Pro and Redmi Gaming Tablet Launch soon 

Xiaomi दो नए प्रीमियम टैबलेट- Redmi Gaming Tablet और Xiaomi Pad 7S Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक की मानें तो Pad 7S Pro डिवाइस में XRing O1 चिप और 120W चार्जिंग होगी।

Xiaomi एक बार फिर टैबलेट मार्केट में धमाका करने को तैयार है। कंपनी जल्द ही दो नए प्रीमियम टैबलेट- Redmi Gaming Tablet और Xiaomi Pad 7S Pro को लॉन्च करने वाली है। हालिया लीक में इन डिवाइसेज़ के कुछ बड़े फीचर्स सामने आए हैं, जो इन्हें अपनी कैटेगरी में खास बनाते हैं। खास बात यह है कि Xiaomi Pad 7S Pro में कंपनी का इन-हाउस तैयार किया गया पावरफुल XRing O1 चिपसेट होगा, और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें बड़ा 12.5-इंच का डिस्प्ले भी मिलेगा, जो इसे मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बना सकता है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Xiaomi Pad 7S Pro के संभावित फीचर्स
Xiaomi Pad 7S Pro टैबलेट में 12.5-इंच का LCD डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। यह डिवाइस Xiaomi Pad 7 Ultra से नीचे लेकिन Pad 7 Pro से ऊपर के सेगमेंट में आएगा, और इसकी कीमत भी इसी हिसाब से होगी।

Xiaomi Pad 7S Pro का 12.5-इंच वर्जन और इसका 'Soft Light' वर्जन हाल ही में Bluetooth SIG पर लिस्ट किया गया था, जिससे डिस्प्ले साइज़ की पुष्टि होती है और यह संकेत मिलता है कि इसका आधिकारिक लॉन्च इसी महीने चीन में होगा। टैबलेट चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी 120W चार्जर के साथ देखा गया है।

Pad 7S Pro में Snapdragon 8 Gen 2 को हटाकर Xiaomi का अपना XRing O1 चिप इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहले Xiaomi 15s Pro और Pad 7 Ultra में इस्तेमाल हो चुका है। बड़े टैबलेट आकार की वजह से यह स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर हीट मैनेजमेंट और मोडेम सपोर्ट देगा, जिससे CPU परफॉर्मेंस बेहतर होगा और HyperOS का अनुभव ज्यादा स्मूद होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story