बच्चों के लिए GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच लाया Xiaomi: OLED डिस्प्ले, कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत

Xiaomi Kids Watch Launched
X

Xiaomi Kids Watch Launched 

Xiaomi Kids Watch लॉन्च हो गई है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा और कम्युनिकेशन पर फोकस किया गया है। यह स्मार्टवॉच फ्लोर-लेवल GPS, फ्लिप डुअल कैमरा, 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले और 20m वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। देखिए पूरी डिटेल।

Xiaomi ने बच्चों के लिए एक नई धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है, जो सुरक्षा, लोकेशन ट्रैकिंग और कम्युनिकेशन पर फोकस करती है। इस Xiaomi Kids Watch में फ्लोर-लेवल GPS, फ्लिप डुअल कैमरा और 1.75-इंच का AMOLED डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच बच्चों के लिए न केवल ऑल-डे बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, बल्कि हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग, SOS कॉलिंग और वॉइस/वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं से भी लैस है। इसके अलावा, वॉच 20 मीटर वाटर रेसिस्टेंस और बच्चों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है, जिससे माता-पिता भी निश्चिंत रह सकते हैं। आइए जानते हैं इसके सारे फीचर्स और कीमत।

Xiaomi Kids Watch के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Kids Watch बच्चों के लिए एक खास स्मार्टवॉच है, जो आठ-कोणीय फ्रेम और फ्लिप-अप कैमरा मैकेनिज्म के साथ आती है। इसका डिजाइन ऐसा है कि बच्चे आसानी से फ्रंट और रियर कैमरा के बीच स्विच कर सकते हैं, और एनिमेटेड इफेक्ट्स के साथ इंटरैक्शन और मज़ेदार बन जाता है। इसमें फ्रंट पर 5MP का कैमरा है, जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए है, जबकि बैक में 8MP का कैमरा है, जिससे बच्चे अपने रोज़मर्रा के पलों को कैप्चर कर सकते हैं।

वॉच में 1.75-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 390 x 450 पिक्सल है। यह 1GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। इसमें 740mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। यह ऑल-डे बैटरी लाइफ देती है और जरूरत पड़ने पर लंबी बैटरी मोड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच 20 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है, जिससे इसे बच्चे आराम से पहन सकते हैं।

लोकेशन और सुरक्षा के लिहाज से वॉच में GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और QZSS का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें AI-एन्हांस्ड फ्लोर-लेवल पोजिशनिंग भी है, जो न केवल बिल्डिंग बल्कि सही फ्लोर की जानकारी भी देती है। सुरक्षा फीचर्स में जियोफेंसिंग, स्कूल पहुँच अलर्ट, लोकेशन हिस्ट्री और वन-टच SOS कॉलिंग शामिल हैं, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा पर नज़र रख सकते हैं।

कम्युनिकेशन के लिए वॉच वॉइस और वीडियो कॉल, वॉइस मैसेज को सपोर्ट करती है और इसमें बच्चों के लिए WeChat और QQ का चाइल्ड-फ्रेंडली वर्ज़न भी उपलब्ध है। इसके अलावा यह NFC सपोर्ट के साथ आती है, जिससे ट्रांज़िट कार्ड, एक्सेस कार्ड और कम्पैटिबल स्मार्ट डोर लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच को Xiao Ai वॉइस असिस्टेंट के जरिए Xiaomi स्मार्ट होम सिस्टम से भी लिंक किया जा सकता है।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स में हार्ट रेट और मूड ट्रैकिंग शामिल है, साथ ही K12 स्टूडेंट्स के लिए 18 एक्टिविटी मोड के साथ डेडिकेटेड स्पोर्ट्स सिस्टम भी दिया गया है। वॉच बच्चों को वॉटर-प्रोन एरिया में जाने पर ऑटोमैटिक अलर्ट भी भेजती है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।

Xiaomi ने इस वॉच की क्वालिटी और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। इसे बनाने से पहले 170 से ज्यादा क्वालिटी और सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। इसके अलावा इसमें लोकल डेटा एन्क्रिप्शन, सिक्योर क्लाउड ट्रांसमिशन और प्राइवेसी-फोकस्ड कंट्रोल भी शामिल हैं। इस वॉच के साथ Xiaomi ने हाल ही में UltraThin Magnetic Power Bank (6mm प्रोफ़ाइल, 98g वजन, 5,000mAh बैटरी) और Mijia Smart Audio Glasses (अल्ट्रासोनिक स्पीकर्स के साथ) भी लॉन्च किए हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,399 युआन ($200) रखी गई है और यह 27 जनवरी से JD.com के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच सुरक्षा, संचार और यूज़ेबिलिटी पर फोकस करती है और दो कलर ऑप्शन में आती है। इनमें Star River Blue और Nebula Purple कलर ऑप्शन शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story