Xiaomi के पहले AI चश्मे लॉन्च: अब आंखों से कर सकेंगे वीडियो रिकॉर्डिंग और call भी

Xiaomi AI Glasses
X

Xiaomi AI Glasses 

Xiaomi ने अपने पहले AI स्मार्ट चश्मे लॉन्च किए हैं, जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस हैं। जानिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और खासियत।

Xiaomi स्मार्टफोन मार्केट के साथ-साथ अब AI बेस्ड स्मार्ट चश्मों की दुनिया में भी धमाल मचा रहा है। कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट वियरेबल 'Xiaomi AI Glasses' को लॉन्च कर दिया है, जो दिखने में भले ही आम चश्मों जैसे लगें, लेकिन तकनीक के मामले में किसी हाई-एंड डिवाइस से कम नहीं हैं। यह चश्में 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉयस असिस्टेंट, लाइव कॉलिंग और स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें 12MP का फर्स्ट-पर्सन कैमरा दिया गया है , जो 2K वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड करने में सक्षम है। आप इन चश्मों से हैंड्स-फ्री फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। आइए अब इन चश्मों की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानते हैं।

Xiaomi AI Glasses: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi AI Glasses एक बेहद हल्के और स्मार्ट वियरेबल डिवाइस हैं, जिनका वजन सिर्फ 40 ग्राम है। इनमें लगा 12 मेगापिक्सल का फर्स्ट-पर्सन कैमरा 2K रेजोल्यूशन पर 30fps की दर से वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। कैमरा में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी दिया गया है, जिससे वीडियो स्मूद और शेक-फ्री बनती है। कैमरे को आप वॉयस कमांड या चश्मे के साइड में लगे फिजिकल बटन से कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही रिकॉर्डिंग के समय एक ऑरेंज प्राइवेसी लाइट भी जलती है, ताकि आसपास के लोग रिकॉर्डिंग से अवगत रहें।

केवल बोलकर खींच सकेंगे फोटो
इन AI चश्मों में 5 माइक्रोफोन का सेटअप है, जिससे आप वीडियो कॉलिंग, वॉयस कंट्रोल और साउंड कैप्चर जैसे काम बेहद आसानी से कर सकते हैं। इसमें Xiaomi का इनबिल्ट “Super Xiao Ai” वॉयस असिस्टेंट दिया गया है, जिससे आप केवल बोलकर फोटो ले सकते हैं, स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं या QR कोड स्कैन कर पेमेंट भी कर सकते हैं। चश्मे को Xiaomi के स्मार्ट इकोसिस्टम से जोड़ा गया है और यह 14 थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिसमें लाइवस्ट्रीमिंग, रियल-टाइम ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, टेक्स्ट रीडिंग और 10 भाषाओं में ट्रांसलेशन शामिल है।

डिज़ाइन की बात करें तो ये चश्मे तीन फ्रेम ऑप्शन में आते हैं और इनमें इलेक्ट्रोक्रोमिक लेंस भी उपलब्ध है, जिसकी टिंट आप दो उंगलियों से स्वाइप कर बदल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4 लेवल ब्राइटनेस कंट्रोल, एशियन फेस फिटिंग डिज़ाइन, हल्का नायलॉन फ्रेम, और मजबूत टाइटेनियम हिंगेस हैं।

7 घंटे तक की बैटरी
बैटरी की बात करें तो Xiaomi AI Glasses एक बार चार्ज करने पर लगातार 45 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग या लगभग 7 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। साथ ही इसमें USB-C पोर्ट है जिससे चार्जिंग के दौरान भी डिवाइस को इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi AI Glasses की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (लगभग ₹22,900) है। इलेक्ट्रोक्रोमिक लेंस वर्जन की कीमत 2,699 युआन (लगभग ₹30,900) है। वहीं, कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग ₹34,300) रखी गई है।

कंपनी इन चश्मों की फिटिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (ऑप्टिकल पार्टनर्स) के ज़रिए सपोर्ट भी दे रही है। कुछ सुविधाएं जैसे सिक्योर QR पेमेंट फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन Xiaomi ने कहा है कि यह सितंबर के अंत तक OTA अपडेट के जरिए जारी की जाएँगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story